सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने करें सभी जरूरी तैयारी


सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने करें सभी जरूरी तैयारी

भारत निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों की समीक्षा में दिये निर्देश

भोपाल : मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग श्री राजीव कुमार ने गुरूवार को लोकसभा निर्वाचन - 2024 के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिये सभी जरूरी तैयारियाँ समय सीमा में पूरी करें। आगामी 7 दिन सभी प्रेक्षक लगातार फील्ड में रहकर तैयारियों की मॉनिटरिंग करें। इस दौरान निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार और श्री सुखवीर सिंह संधू भी उपस्थित थे।


श्री राजीव कुमार ने कहा कि सभी प्रेक्षक अभ्यर्थी और राजनैतिक दलों को अपने मोबाइल, लैंडलाइन, इमेल और निवास स्थान की जानकारी उपलब्ध करायें, जिससे वे किसी भी घटना की जानकारी तुरंत दे सकें। अपनी उपस्थिति में पुलिस फोर्स के डिप्लायमेंट, ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट और मतदान दल के कर्मचारियों का रेंडमाइजेशन करवायें। सुरक्षा व्यवस्था की सतत् समीक्षा करें। मतदाता सूचना पर्चियों का शत् प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां पर जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं अन्य मीडिया में चलने वाली नकरात्मक खबरों का तथ्यों के साथ खण्डन जारी करवायें। मतदान सामग्री का वितरण सावधानी से करवायें।


समीक्षा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन, स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर श्री अंशुमन सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री तरूण राठी और 6 संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद के प्रेक्षक शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS