‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ से संबंधित उच्चस्तरीय समिति (एचएलसी) के अध्यक्ष ने विचार-विमर्श किया
‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ से संबंधित उच्चस्तरीय समिति (एचएलसी) के अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने आज राजनीतिक दलों के साथ परामर्श के अपने कार्यक्रम के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, महाराष्ट्र प्रदेश के श्री प्रफुल्ल पटेल और श्री सुनील दत्तात्रेय तटकरे से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। दोनों नेताओं ने इस विषय पर अपनी सुविचारित राय दी।
श्री कोविन्द ने राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाह और उनके पार्टी के दो अन्य सदस्यों से भी देश में एक साथ चुनाव कराने पर उनके विचारों और सुझावों पर विचार-विमर्श किया।
इन पार्टियों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव लिखित रूप में भी सौंपे।
इससे पहले 30 जनवरी को श्री कोविंद ने बम्बई उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रदीप नंदराजोग से मुलाकात की थी और इस विषय पर उनके विचार जाने थे।