डीवीसी में हुआ एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज
दयानन्द वैदिक कॉलेज, उरई में 21 से 23 नवंबर 2023 तक आयोजित होने वाली बुन्देलखंड विश्वविद्यालय अन्तर्महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 आज शुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज की प्रबन्धकारिणी कमेटी के अध्यक्ष डॉ. दिलीप सेठ, अवैतनिक मन्त्री डॉ. देवेन्द्र कुमार, सदस्य श्री अजीत खरे, प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राजेश चन्द्र पांडेय, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. गौरव यादव, पर्यवेक्षक डॉ. लोकेंद्र सिंह, चयनकर्ता डॉ. एस एन त्रिपाठी, प्रतियोगिता के संयोजक डॉ० राजन भाटिया, डॉ. राजेश पालीवाल आदि की उपस्थिति में दीपप्रज्वालन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. माधुरी रावत ने किया
अध्यक्ष डॉ. दिलीप सेठ ने कहा कि इसी तरह से कॉलेज में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए और भी जिन आवश्यक संसाधनों की आवश्यकता होगी उनको हम पूरा करेंगे और इसी तरह से आगामी समय में आयोजन होते रहेंगे।
कॉलेज के प्राचार्य ने कहा की बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के द्वारा गत वर्षो की तरह पुनः प्रतियोगिता की जिम्मेदारी मिलना निश्चित रूप से संस्था के लिए गौरव की बात है। हम पूर्ण अनुशासन एवं निष्पक्षता के साथ प्रतियोगिता कराने के लिए कटिबद्ध हैं।
आयोजन के प्रथम दिन समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिताओं में लॉन्ग जंप पुरुष वर्ग में दीपांशु कुमार बीयू केंपस झांसी ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान अभयजीत ललितपुर एवं तृतीय स्थान जितेन्द्र कुमार डीवीसी उरई ने प्राप्त किया।
लॉन्ग जंप महिला वर्ग में प्रथम स्थान पूनम ने दीपचंद चौधरी कॉलेज ललितपुर, द्वितीय स्थान अंजली वर्मा डीवीसी उरई, तृतीय स्थान राजा बेटी एनएमवी ललितपुर ने प्राप्त किया।
शॉट पुट पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान दिनकर प्रधान बीयू केंपस झांसी, द्वितीय स्थान कन्हैया सोनी कालपी कॉलेज कालपी एवं तृतीय स्थान मंजीत राय एनएमवी ललितपुर ने प्राप्त किया।
शॉट पुट महिला वर्ग में प्रथम स्थान गुनगुन वाल्मीकि बीयू केंपस झांसी, द्वितीय स्थान रोशनी कुशवाहा एनएमवी ललितपुर एवं तृतीय स्थान अलीमन एनएमवी ललितपुर ने प्राप्त किया।
ट्रिपल जंप पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान दीपांशु बीयू केंपस, द्वितीय स्थान दीपक कुमार डीवीसी उरई ने प्राप्त किया।