यूपीएससी करेंट अफेयर्स for IAS Exam 2023-24

UPSC IAS exam preparation UPSC current affairs 2023-24 IAS exam syllabus IAS exam preparation tips IAS exam resources IAS exam success stories HINDI

जी-20 में भारत की अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी और जन-केंद्रित रही : उपराष्ट्रपति

जी-20 शिखर सम्मेलन के नतीजे परिवर्तनकारी, आगामी दशकों में वैश्विक व्यवस्था को पुनर्निर्धारित करने में मदद मिलेगी : उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति ने राज्य सभा के 261वें सत्र की शुरुआत पर राष्ट्र को बधाई दी 

/

उपराष्ट्रपति ने कहा, स्वस्थ बहस पुष्पित-पल्लवित लोकतंत्र की पहचान है


हमारे लोकतंत्र की सफलता "हम भारत के लोगों" का सामूहिक, ठोस प्रयास है : उपराष्ट्रपति


उपराष्ट्रपति ने आगाह किया कि एक रणनीति के रूप में व्यवधान और गड़बड़ी को हथियार के रूप में प्रयोग करने से कभी भी लोगों की स्वीकृति हासिल नहीं की जा सकेगी


संविधान सभा में तीन वर्षों तक चले विचार-विमर्श ने मर्यादा और स्वस्थ बहस का उदाहरण प्रस्तुत किया : उपराष्ट्रपति

\

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया


 “आज भारत की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा का पुनः स्मरण करने का अवसर है”


 “हम भले ही नए भवन में शिफ्ट हो रहे हैं लेकिन यह भवन आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा क्योंकि यह भारतीय लोकतंत्र की यात्रा का एक स्वर्णिम अध्याय है”


 “अमृत काल की प्रथम प्रभा का प्रकाश, राष्ट्र में एक नया विश्वास, नया आत्मविश्वास भर रहा है”


 “भारत इस बात के लिए गर्व करेगा कि जब भारत जी-20 का अध्यक्ष रहा, तब अफ्रीकन यूनियन इसका सदस्य बना”


 “जी-20 के दौरान भारत 'विश्व मित्र' के रूप में उभरा”


 “सदन का समावेशी माहौल पूरी शक्ति के साथ जन-आकांक्षाओं को अभिव्यक्त करता रहा है”


 “75 वर्षों की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि देश के जन सामान्य का हमारी संसद पर विश्वास बढ़ता ही गया है”


 “संसद पर आतंकी हमला, सिर्फ लोकतंत्र पर ही नहीं, बल्कि हमारी आत्मा पर हमला था”


“भारतीय लोकतंत्र के तमाम उतार-चढ़ाव देखने वाला हमारा यह सदन जनविश्वास का केंद्र बिंदु रहा है”

\

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि चंद्रयान की सफलता का जश्न मनाते हुए, भारत विभिन्न क्षेत्रीय विकास परियोजनाओं में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोगों का भी उपयोग कर रहा है


अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी आज लगभग हर भारतीय के घर में प्रवेश कर चुकी है : डॉ. जितेंद्र सिंह


भारत जलवायु परिवर्तन जैसे लक्ष्य निर्धारित कर रहा है, हमने 2070 तक नेट ज़ीरो लक्ष्य निर्धारित किया है और आने वाले कल में हम हाइड्रोजन के प्रमुख निर्यातकों में से एक होंगे - डॉ. जितेंद्र सिंह


हमारे पास सब कुछ था, लेकिन हम एक सक्षम वातावरण की प्रतीक्षा कर रहे थे और और यह सक्षम वातावरण प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के आने के बाद आया : डॉ. जितेंद्र सिंह

\

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर कल देश में कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने के उद्देश्य से परिवर्तनकारी पहलों की एक श्रृंखला शुरू करेंगे


कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय कृषि-ऋण और फसल बीमा पर ध्यान केंद्रित करते हुए इन पहलों की शुरुआत कर रहा है

\

एएआई ने निरीक्षण बेड़े में दो नए बी-360 विमान शामिल किए

 

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने बढ़ती हवाई यातायात आवश्यकताओं और विमान संचालन के मद्देनजर भारत में हवाई अड्डों पर स्थापित अतिरिक्त ग्राउंड नेविगेशन/लैंडिंग उपकरणों के पीबीएन प्रक्रियाओं के सत्यापन के लिए आज एएआई उड़ान निरीक्षण कार्यक्रम में दो नए बी-360-प्रकार के विमान शामिल किए। इन नए विमानों को कार्यक्रम में शामिल करने से, एएआई देश के सभी हवाई अड्डों पर ग्राउंड-आधारित इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव रूटिंग/विजुअल रूटिंग के माध्यम से समय पर विमान संचालन पूरा करने में सक्षम हो जाएगा। एएआई पड़ोसी देशों में हवाई संचालन के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करेगा, जिससे राजस्व सृजन होगा।

\

केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ने दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे पर ‘उड़ान भवन’ का उद्घाटन किया


श्री ज्‍योतिरादित्‍य एम.सिंधिया ने ‘ई-वॉलेट भुगतान विकल्प सुविधा’ का भी शुभारंभ किया

बेहतर समन्वय के लिए सभी विमानन नियामक प्राधिकरणों को एक ही छत के नीचे लाने तथा नागर विमानन मंत्रालय (एमओसीए) के निकट एक कार्यालय की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस महत्वपूर्ण आवश्यकता को आज दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे पर एक एकीकृत कार्यालय परिसर ‘उड़ान भवन’ के उद्घाटन के साथ पूरा कर लिया गया। इस भवन का उद्घाटन केन्द्रीय नागर विमानन तथा इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) और नागर विमानन मंत्रालय में सचिव श्री वुमलुनमंग वुअलनाम की गरिमामयी उपस्थिति में किया।


\

एसएफआईओ ने हैदराबाद के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को नोटबंदी के दौरान उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया

 

विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, गंभीर कपट अन्‍वेषण कार्यालय (एसएफआईओ), कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों ने मुंबई पुलिस आयुक्त के सहयोग से नित्यांक इंफ्रापावर एंड मल्टीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के अभियोजन के संबंध में जारी किए गए समन का अनुपालन करने में विफल रहने पर पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री नलिन प्रभात पांचाल को दिनांक 13.9.2023 को गिरफ्तार किया।

\

भारत-मलेशिया संयुक्त उप-समिति की 10वीं बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया गया, जिसमें रक्षा विज्ञान, प्रौद्योगिकी और उद्योग सहयोग पर चर्चा की गई

\

आईआईटी दिल्ली में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने आईडीईएक्स टीम के साथ मुलाकात की, आईडीईएक्स विजेताओं और रक्षा क्षेत्र के नवाचार स्टार्ट-अप ने अत्याधुनिक दोहरे उपयोग वाली तकनीकों का प्रदर्शन किया


आईडीईएक्स भारत में रक्षा नवाचार परितंत्र में बड़ा बदलाव लाया है, अमेरिकी रक्षा विभाग की अवर सचिव (अनुसंधान एवं इंजीनियरिंग) ने कहा कि इंडस-एक्स के तहत उन्नत प्रौद्योगिकियों की खरीद पर उचित ध्यान दिया जाना चाहिए

\

भारतीय नौसेना के नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगोष्ठी का दूसरा संस्करण (स्वावलंबन-2023)


माननीय प्रधानमंत्री ने जुलाई 2022 में 'स्प्रिंट चैलेंजेस' का अनावरण किया


1106 प्रस्ताव प्राप्त हुए-118 विजेता घोषित


आईडीईएक्स और उद्योग के बीच 100 से अधिक विकासशील समझौते हुए


"स्वावलंबन-2023" के दौरान 75 प्रोटोटाइप प्रदर्शित किए जाएंगे

\

शिक्षा मंत्रालय

शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में पंच प्रण और स्वच्छता शपथ दिलाई गई

वित्‍त मंत्रालय

सीबीडीटी ने आकलन वर्ष 2023-24 के लिए फॉर्म 10बी/10बीबी और फॉर्म आईटीआर-7 दाखिल करने की नियत तिथि बढ़ाई

बिक्री (पुनर्निर्गम) की घोषणा (i) “7.06% सरकारी प्रतिभूति 2028” (ii) “7.18% सरकारी प्रतिभूति 2033” और (iii) “7.30% सरकारी प्रतिभूति 2053”

वित्तीय वर्ष 2023-24 (16 सितंबर, 2023 तक) के लिए सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह में 18.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई

वित्त मंत्रालय ने एलआईसी एजेंटों और कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दी है

सूचना और प्रसारण मंत्रालय

आकाशवाणी दिल्ली ने भारत की अध्यक्षता में हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता और 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड के चमोली ज़िले में देश के पहले गांव माणा में जश्न मनाया

श्री अपूर्व चंद्रा ने भारत की जी-20 अध्यक्षता पर ‘पीपुल्स जी-20’ नामक ई-पुस्तक का अनावरण किया

सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय

खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए

खान मंत्रालय

केन्‍द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कनाडा के प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में विचार-विमर्श किया

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

एनएचएआई ने बेंगलुरु में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

ग्रामीण विकास मंत्रालय

केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में, ग्रामीण विकास विभाग आगामी स्वच्छता अभियान 3.0 में भाग ले रहा है

सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव ने पांव देखभाल इकाई का उद्घाटन किया

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS