7 July 2023 : Latest Current affairs in Hindi : UPSC, UPPSC, BPSC, SSC, CUET करंट अफेयर्स हिंदी में

7 July 2023 : Latest Current affairs in Hindi : UPSC, UPPSC, BPSC, SSC करंट अफेयर्स हिंदी में

प्रधानमंत्री ने जापान-भारत एसोसिएशन (जेआईए) के अध्यक्ष एवं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री महामहिम श्री योशीहिदे सुगा से मुलाकात की


महामहिम श्री सुगा सांसदों के गणेश समूह के सदस्यों और उद्योग जगत के प्रमुखों सहित एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की यात्रा पर हैं


दोनों नेताओं ने विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया


प्रधानमंत्री ने सांसदों के “गणेश नो काई” समूह और कीडनरेन के सदस्यों के साथ भी सार्थक बातचीत की


----------

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से फ्रांस के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार ने मुलाकात की


श्री बोने ने प्रधानमंत्री को द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति के बारे में जानकारी दी


प्रधानमंत्री ने बैस्टिल दिवस समारोह में शामिल होने के निमंत्रण के लिए राष्ट्रपति मैक्रों के प्रति आभार व्यक्त किया


प्रधानमंत्री ने कहा कि वह पेरिस में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ अपनी बैठक के लिए उत्सुक हैं


-----------


प्रधानमंत्री ने महामहिम दलाई लामा को उनके 88वें जन्मदिन पर बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह महामहिम दलाई लामा को फोन पर उनके 88वें जन्मदिन की बधाई दी।


प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा :


“महामहिम दलाई लामा से बात की और उन्‍हें उनके 88वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”


---------

प्रधानमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म-जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म-जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।


प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया-


“महान राष्ट्रवादी चिंतक, शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। एक सशक्त भारतवर्ष के निर्माण के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके आदर्श और सिद्धांत देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे।”


----------

बहुत ही कम समय में 140 से अधिक अंतरिक्ष स्टार्टअप्स के साथ, भारत ने मजबूत स्थिति हासिल कर ली है और पूरा विश्व इसे स्वीकार करने लगा है : डॉ. जितेंद्र सिंह


डॉ. जितेंद्र सिंह के अनुसार बाह्य अंतरिक्ष की खोज के लिए वैश्विक सहयोग और गठबंधन महत्वपूर्ण हैं


"मानवता का भविष्य सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने और आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की हमारी सामूहिक क्षमता में निहित है"


अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र की भागीदारी महत्वपूर्ण: डॉ. जितेंद्र सिंह


डॉ. जितेंद्र सिंह ने बेंगलुरु में जी-20 की चौथी स्पेस इकोनॉमी लीडर्स मीटिंग (एसईएलएम) का उद्घाटन किया

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), परमाणु ऊर्जा विभाग एवं अंतरिक्ष विभाग तथा कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह


-----------


कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन 7-8 जुलाई को करेगा


दो दिवसीय चिंतन शिविर संरचनागत व्यवस्था से ऊपर उठकर नवीन विचारों के मुक्त प्रवाह और किसानों और कृषि को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लीक से हटकर नवीन विचार देने का एक अनूठा अवसर


इसका आयोजन न केवल कृषि क्षेत्र में हुई प्रगति पर समीक्षा करने बल्कि भविष्य की आवश्यकताओं की योजना बनाने, निर्यात को अधिकतम करने और आने वाले दिनों में भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने के लिए भी किया जा रहा है 


------------


केन्‍या के नैरोबी में आज भारत-अफ्रीका अंतर्राष्‍ट्रीय मोटा अनाज सम्‍मेलन आयोजित


भारत और केन्‍या की सरकार 30-31 अगस्‍त, 2023 को केन्‍या में ‘भारत-अफ्रीका अंतर्राष्‍ट्रीय मोटा अनाज सम्‍मेलन’ की सह-मेजबानी करेंगी


सम्‍मेलन में भारत-अफ्रीका अंतर्राष्‍ट्रीय मोटा अनाज सम्‍मेलन का लोगो और आधिकारिक वेबसाइट लॉन्‍च किया गया


----------


डीजीसीए/एईआरए/एएआई में संस्थागत आधारभूत संरचना को मजबूत बनाया गया


डीजीसीए में 416 नये पद सृजित किये गये हैं


एईआरए में 10 नये पद सृजित किये गये हैं


एएआई में एटीसीओ के 796 पद सृजित किये गये हैं


---------


केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने वाणिज्यिक और कैप्टिव खदानों के माध्यम से होने वाले कोयला उत्पादन की समीक्षा की


वित्त वर्ष 2023-24 में 162 मिलियन टन कोयाला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश


----------

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के एक दिवसीय ‘ चिंतन शिविर ‘ की अध्यक्षता की


घरेलू रक्षा विनिर्माण, पूर्व सैनिकों के कल्याण, सशस्त्र बलों में और अधिक सुधारों तथा अन्य अनुसंधान निकायों के साथ डीआरडीओ के अधिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई नवोन्मेषी प्रस्ताव सामने आए


------------

फ्रांस की बेस्टिल दिवस परेड में भाग लेने के लिए भारत की तीनों सेनाओं का एक दल फ्रांस के लिए रवाना


चौदह जुलाई को फ्रांस में ‘फेटे नेशनले फ्रांसेइस’ या राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसदिनको बैस्टिल दिवस के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि 1789 में हुई फ्रांसीसी क्रांति के दौरान इस दिन बैस्टिल पर हमला हुआ था। इस दिवसको उस हमले की वर्षगांठ मनाई जाती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को इस वर्षफ्रांस में आयोजित होने वाली ‘बैस्टिल डे परेड’ में सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस वर्ष की परेड में भारतीय सशस्त्र बलों केतीनों अंगों की 269 सदस्यीय टुकड़ी फ्रांस की तीनोंसेनाओं की टुकड़ी के साथ मार्च करते हुए दिखाई देगी। यह टुकड़ी आज फ्रांस के लिए रवाना हो गई है।


----------

आईएन-यूएसएन बचाव और विस्फोटक आयुध निपटान अभ्यास- साल्वेक्स


भारतीय नौसेना- अमेरिकी नौसेना (आईएन-यूएसएन) बचाव और विस्फोटक आयुध निपटान (ईओडी) अभ्यास, साल्वेक्स का सातवां संस्करण 26 जून- 06 जुलाई 2023 तक कोच्चि में आयोजित किया गया। आईएन और यूएसएन 2005 से संयुक्त बचाव और ईओडी अभ्यास में भाग ले रहे हैं। इस अभ्यास में दोनों नौसेनाओं की भागीदारी देखी गई, जिसमें विशेषज्ञ गोताखोरी और ईओडी टीमों के अलावा जहाज- आईएनएस निरीक्षक और यूएसएनएस साल्वर शामिल थे।


------------


भारतीय नौसेना का जुलै लद्दाख (हैलो लद्दाख) कार्यक्रम लद्दाख पहुंचा


दूरदराज के क्षेत्रों के विकास के प्रति राष्ट्रीय नेतृत्व के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, भारतीय नौसेना ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के साथ सम्पर्क मजबूत करने के लिए समर्पित एक बहुआयामी पहुंच कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्षा सेवाओं में लद्दाख के युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाना, राष्ट्र-निर्माण को मजबूत करना और क्षेत्र में समुद्री चेतना को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत, नौसेना अध्यक्ष(सीएनएस) आर हरि कुमार 6 और 7 जुलाई 2023 को लेह में विभिन्न पहुंच कार्यक्रमों की मेजबानी करेंगे। भारतीय नौसेना ने इससे पहले पिछले साल पहुंच कार्यक्रमों के रूप में पूर्वोत्तर में व्यापक गतिविधियां की थीं।


------------


ज़ंज़ीबार- तंजानिया में आईआईटी मद्रास कैंपस की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर, भारत के बाहर स्थापित होने वाला पहला आईआईटी कैंपस


आईआईटी मद्रास- ज़ंज़ीबार कैंपस उच्च शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक प्रारंभ हैः श्री धर्मेंद्र प्रधान


राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) ज्ञान को द्विपक्षीय संबंधों का एक प्रमुख घटक बनाने के साथ-साथ वैश्विक हित को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त कर रहा हैः श्री धर्मेंद्र प्रधान


-----------


राज्यमंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने "नेक्स्टजेन प्रोसेसर्स, आईपी और एंबेडेड सिस्टम के कैटालाइजिंग डिजाइन" विषय पर बेंगलुरु में डिजिटल इंडिया डायलॉग सत्र में अपने विचार रखे


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार भारत में आईटी हार्डवेयर विनिर्माण और नवाचार इकोसिस्टम को उत्प्रेरित करने के लिए स्टार्टअप, उद्योग और शिक्षा जगत के साथ मिलकर काम कर रही है: राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर


वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति श्रृंखला में भारत को महत्वपूर्ण शक्ति बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है: राज्यमंत्री राजीव चन्द्रशेखर


-----------


राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा जुलाई 2018 से जुलाई 2023 तक मामलों का निपटारा तेजी से करने के साथ-साथ एनजीटी को लोगों के अनुकूल बनाने के लिए प्रक्रियाओं का सरलीकरण करने लिए अभिनव कदम उठाए गए


---------


प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने समग्र दृष्टिकोण से एक अनोखा जैव विविधता  संरक्षण मॉडल तैयार किया है : श्री भूपेंद्र यादव


श्री यादव ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर जोर देते हुए उद्योगों से हाल ही में शुरु की गई ग्रीन क्रेडिट प्रणाली में सक्रिय रूप से योगदान देने का आह्वान किया


------------


पशुपालन और डेयरी विभाग ने विश्व ज़ूनोसिस(पशुजन्य रोग) दिवस पर पशुजन्य रोग और पशुजन्य रोग से जुड़े जोखिमों के बारे में जागरुकता के लिए देश भर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया


विभाग राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम को एक प्रमुख योजना के रूप में कार्यान्वित कर रहा है: सुश्री अलका उपाध्याय


सामाजिक-आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए विभाग मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों के माध्यम से किसानों के घरों पर पशु चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहा है : सुश्री अलका उपाध्याय


-----------


केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की


प्रमुख वित्तीय मापदंडों जैसे ऋण परिनियोजन, लाभदायिकता, परिसंपत्ति गुणवत्ता और पूंजी पर्याप्तता आदि दर्शाते हैं कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है


सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सशक्त वित्तीय स्थिति के कारण बैंकरों को वृहद आर्थिक परेशानियों से कुशलतापूर्वक निपटने का भरोसा है


केंद्रीय वित्त मंत्री जुलाई-अगस्त 2023 में देश के विभिन्न हिस्सों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के कामकाज पर समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करेंगी


----------


वर्ल्ड फूड इंडिया- 2023: नई दिल्ली में डीपीआईआईटी के सचिव और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के सचिव की संयुक्त अध्यक्षता में कृषि खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों के साथ गोलमेज बैठक


बैठक में विश्व और भारत की अग्रणी खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों ने भाग लिया


भाग लेने वाली कंपनियों ने भारतीय बाज़ार पर सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त करते हुए, व्यापार के माहौल को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की सराहना की


-----------


भारत और सिंगापुर ने आज कार्मिक प्रबंधन और लोक प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग पर वर्तमान समझौता ज्ञापन को 2028 तक पांच वर्ष के लिए बढ़ाने के प्रोटोकॉल दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए


भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग और सिंगापुर गणराज्य के लोक सेवा प्रभाग ने 6 जुलाई, 2023 को एक प्रोटोकॉल दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए, जिसमें कार्मिक प्रबंधन और लोक प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग पर वर्तमान समझौता ज्ञापन को 2028 तक पांच वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया।


------------


सचिव, डीएआरपीजी वी. श्रीनिवास ने आज राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सेवा वितरण मूल्यांकन (एनईएसडीए) पोर्टल www.nesda.gov.in के तीसरे संस्करण का शुभारंभ किया


प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने नागरिकों के दृष्टिकोण से मौजूदा ई-गवर्नेंस सेवा वितरण तंत्रों की गहराई और प्रभावशीलता का पता लगाने के समग्र उद्देश्य से एनईएसडीए ढांचा विकसित किया है। संयुक्त राष्ट्र ई-गवर्नमेंट सर्वेक्षण के ऑनलाइन सेवा सूचकांक (ओएसआई) पर आधारित इस ढांचे को भारतीय संघीय ढांचे और राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के ई-गवर्नेंस परिदृश्य के अनुकूल बनाया गया है। डीएआरपीजी द्विवार्षिक रूप से एनईएसडीए अध्ययन करता है। यह अध्ययन राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों का आकलन करता है और ई-गवर्नेंस सेवा वितरण की प्रभावशीलता के बारे में केंद्रीय मंत्रालयों पर ध्यान केंद्रित करता है। एनईएसडीए संबंधित सरकारों को नागरिक केंद्रित सेवाओं की आपूर्ति बेहतर करने में भी सहायता करता है और सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों के अनुपालन के लिए देश भर में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करता है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS