मुंबई हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ाई गई- टी2 पर सुरक्षा जांच क्षेत्र का विस्तार किया गया


मुंबई हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ाई गई- टी2 पर सुरक्षा जांच क्षेत्र का विस्तार किया गया

इंटीग्रेटेड प्री-एम्बार्केशन सिक्योरिटी चेक (पीईएससी) की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि की गई

बढ़ाई गई अतिरिक्त क्षमता यात्रियों के प्रतीक्षा समय को कम करेगी

इससे प्रोसेसिंग की क्षमता बढ़ेगी, प्रतीक्षा समय कम होगा और यात्रियों को सहज यात्रा का अनुभव होगा

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के टी2 टर्मिनल पर सुरक्षा जांच क्षेत्र (एससीपी) के चरण 1 व चरण 2 का विस्तार और उन्नयन का कार्य पूरा हो गया है जिससे क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त जगह तैयार हो गई है। इसके परिणामस्वरूप यात्रियों के लिए प्रतीक्षा समय कम होगा और सुविधा बढ़ेगी।

केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) को 3 चरणों में विस्तार और उन्नयन पूरा करने का निर्देश दिया था जिसमें पहला चरण 31 मार्च 2023 को और दूसरा चरण 30 जून 2023 को पूरा हो चुका है। इससे टर्मिनल की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त जगह तैयार हुई है जिससे यात्रियों के लिए आसानी सुनिश्चित हुई है और इससे भीड़-भाड़ कम करने में मदद मिली है।

वैश्विक कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारतीय विमानन क्षेत्र द्वारा किए गए सुधार और सशक्तता के कारण देश में दैनिक यात्री यातायात में भारी वृद्धि देखी गई है और इसके परिणामस्वरूप एक आकांक्षी भारत का निर्माण हुआ है जो उड़ान भरने के लिए इच्छुक और तैयार है। इस बढ़ती मांग मांग को पूरा करने के लिए एमआईएएल ने नागर विमानन मंत्रालय और बीसीएएस के परामर्श से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के टर्मिनल 2 पर यात्रियों के अनुभव को बेहतर करने और यात्रा को आसान बनाने के लिए क्षमता बढ़ाने व अपनी तरह की पहली एकीकृत एससीपी सुविधाओं को उन्नत करने के लिए एक व्यापक योजना की रूपरेखा तैयार की। यह रणनीतिक पहल प्रोसेसिंग क्षमता बढ़ाने, प्रतीक्षा समय को कम करने और यात्रियों को एक सहज लेकिन सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई। इस कार्य का पहला चरण सितंबर 2022 में शुरू हुआ और तीन में से दो चरण सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं और अपेक्षित परिणाम दिखने लगे हैं।

अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए सीएसएमआईए ने यात्रियों का मार्गदर्शन करने के लिए सहायकों को तैनात किया है और वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों/शिशुओं वाले यात्रियों और विशेष रूप से विकलांग यात्रियों के लिए प्राथमिकता लेन प्रदान की है।

एमआईएएल द्वारा की गई प्रगति पर टिप्पणी करते हुए नागर विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, “यात्री संतुष्टि हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है और मुझे खुशी है कि निजी हवाईअड्डा संचालक हवाई यात्रा को आसान और सभी के लिए सहज बनाने के हमारे आदेश में पूरी तरह से सहयोगी हैं। एमआईएएल ने यह अतिरिक्त स्थान बनाकर बहुत अच्छा काम किया है जिससे क्षमता बढ़ेगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इस परियोजना के चरण 3 के पूरा होने से इसमें और वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम काम करना जारी रखेंगे और अपने नागरिकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करेंगे।''

एफ एंड बी और रिटेल को तोड़ने से पहले बाद में- कतार में खड़े होने के लिए अतिरिक्त स्थान
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS