08, जुलाई 2023 Latest Current affairs in Hindi : UPSC, UPPSC, BPSC, SSC करंट अफेयर्स हिंदी में

08, जुलाई 2023 Latest Current affairs in Hindi : UPSC, UPPSC, BPSC, SSC करंट अफेयर्स हिंदी में

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया


गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। दो वंदे भारत ट्रेन हैं - गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री ने लगभग 498 करोड़ की लागत से गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास भी किया और गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित मॉडल का निरीक्षण किया।


प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर से सांसद श्री रवि किशन भी मौजूद थे।

---------


प्रधानमंत्री ने वाराणसी, उत्तर प्रदेश में 12,100 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया


डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोननगर रेलवे लाइन का उद्घाटन किया


एनएच-56 के वाराणसी-जौनपुर खंड के चार-लेन चौड़ीकरण को समर्पित किया


वाराणसी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया


मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी


सीआईपीईटी परिसर करसरा में छात्रों के छात्रावास की आधारशिला रखी


लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि के ऋण, पीएमएवाई ग्रामीण घरों की चाबियां और आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए


“आज की परियोजनाएं काशी की प्राचीन आत्मा को बरकरार रखते हुए उसे एक नया शरीर प्रदान करने के हमारे संकल्प का विस्तार हैं”


“सरकार ने लाभार्थियों के साथ संवाद और बातचीत की एक नई परंपरा की शुरुआत की है, जिसका अर्थ ‘प्रत्यक्ष लाभ के साथ-साथ प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया भी’ है”


“लाभार्थी वर्ग सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के सच्चे स्वरूप का उदाहरण बन गया है”


“पीएम आवास और आयुष्मान जैसी योजनाएं कई पीढ़ियों को प्रभावित करती हैं”


“गरीबों का स्वाभिमान ही मोदी की गारंटी है”


“चाहे गरीब कल्याण हो या इंफ्रास्ट्रक्चर, आज बजट की कोई कमी नहीं है”


-------------

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह को संबोधित किया


चित्रमय शिव पुराण ग्रंथ का विमोचन किया


लीला चित्र मंदिर के दर्शन किए


“गीता प्रेस सिर्फ एक प्रिंटिंग प्रेस नहीं है, बल्कि एक जीवंत आस्था है”


"वासुदेव सर्वम् यानी वो सर्वस्‍व है, सब कुछ वासुदेव से ही है और सब कुछ वासुदेव में ही है"


"1923 में गीता प्रेस के रूप में जिस आध्यात्मिक प्रकाश का उदय हुआ, वह आज पूरी मानवता का मार्गदर्शक बन गया है"


"गीता प्रेस भारत को जोड़ती है, भारत की एकजुटता को सशक्त करती है"


'गीता प्रेस एक प्रकार से 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना का प्रतिनिधित्व करती है’


"जब-जब अधर्म और आतंक का प्रकोप बढ़ा और सच्‍चाई पर खतरे के बादल मंडराने लगे, तब-तब भगवद्गीता प्रेरणा का स्रोत बनी”


"गीता प्रेस जैसे संगठन मानवीय मूल्यों और आदर्शों को पुनर्जीवित करने के लिए उदित हुए हैं”


"हम एक नए भारत का निर्माण करेंगे और विश्व कल्याण के अपने विजन को साकार करेंगे”


----------


प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में लगभग 7500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और इन्हें राष्ट्र को समर्पित किया


पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण किया


103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण और केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन को समर्पित किया


कोरबा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन बॉटलिंग प्लांट को समर्पित किया


वीडियो लिंक के माध्यम से अंतागढ़-रायपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई


आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों का वितरण प्रारंभ किया


"आज की परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों में विकास और सुविधा की एक नई यात्रा का प्रतीक हैं"


"सरकार उन विशिष्ट क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दे रही है जो विकास के मामले में पीछे रह गए हैं"


"आधुनिक बुनियादी ढांचे का संबंध सामाजिक न्याय से भी है"


"आज छत्तीसगढ़ दो आर्थिक गलियारों से जुड़ रहा है"


"सरकार प्राकृतिक संपदा के क्षेत्रों में नए अवसरों का सृजन करने और अधिक उद्योग स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है"


"मनरेगा के तहत पर्याप्त रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने छत्तीसगढ़ को 25000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की है"


------------


भारत और पनामा ने चुनावी सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


चुनाव आयोग विश्‍व भर के चुनावी निकायों के साथ जुड़ने और विश्‍व में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार


चुनाव आयोग ने चुनावी सहयोग का विस्तार किया; ब्राजील-चिली-मैक्सिको के साथ समझौता ज्ञापन के बाद, लैटिन अमेरिकी राष्ट्र पनामा चुनाव आयोग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला चौथा देश बना गया


--------


किसानों-कृषि के समग्र विकास के लिए आयोजित चिंतन शिविर का केंद्रीय मंत्री श्री तोमर द्वारा शुभारंभ


अमृतकाल में कृषि विकास के साथ देश को आगे बढ़ाने का लक्ष्य-तोमर


श्री तोमर ने कहा कि विचारों में समन्वय,नीतियों में एकरूपता से ज्यादा अच्छे परिणाम आ सकते हैं


---------


महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड अपने 17,000 कर्मचारियों को वर्चुअल रिएलिटी आधारित सुरक्षा और परिचालन प्रशिक्षण प्रदान करेगा


कौशल उन्नयन पर ₹6.5,करोड़ खर्च किए जाएंगे


एमसीएल ने 2022-23 में 193 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया


----------


एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने 2023 के लिए "समय पर भुगतान (सीपीएसई)" श्रेणी में जीईएम पुरस्कार जीता


कोयला मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने जीईएम के दृष्टिकोण के अनुरूप ई-मार्केट कार्यप्रणालियों की विश्वसनीयता में सुधार में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2023 के लिए "समय पर भुगतान (सीपीएसई)" श्रेणी में जीईएम पुरस्कार प्राप्त किया।  एनएलसीआईएल ने वर्ष 2017 में जीईएम पोर्टल पर पंजीकृत और ऑन-बोर्ड किया था। जीईएम खरीद में एनएलसीआईएल की वृद्धि वर्ष 2018-19 के दौरान 2.21 करोड़ रुपये के न्यून मूल्य से प्रारंभ होकर ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 984.93 करोड़ रुपये की प्रभावशाली वृद्धि के रूप में दर्ज की गई है। सरकारी ई-मार्केटप्लेस जीईएम एक समर्पित ई-मार्केट सेवा मंच, एक राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टल है, जो विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं के विपणन के लिए भारत सरकार द्वारा शासित है। भारत में पारदर्शी, समावेशी और कुशल सार्वजनिक खरीद के जीईएम के दृष्टिकोण के अनुरूप ऊर्जा बाजार को बढ़ावा देने के लिए, भारत सरकार द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं।


--------


दूरसंचार वैश्विक मानक निकायों में भारतीय भागीदारी बढ़ाने पर राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न


दूरसंचार और संबंधित आईसीटी डोमेन में मानकीकरण में जानकारी साझा करने और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र बिंदु के रूप में कार्य करने के लिए मानक समन्वय पोर्टल की शुरूआत


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रणालियों की निष्पक्षता मूल्यांकन और रेटिंग पर टीईसी मानक का अनावरण किया गया


दूरसंचार उत्पादों के स्वैच्छिक प्रमाणीकरण के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल पेश किया गया


-----------


इंटरनेट की शक्ति का जश्न मनाने के लिए भारत इंटरनेट उत्सव लॉन्च किया गया


इंटरनेट कनेक्टिविटी, ज्ञान को साझा करने और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक अनिवार्य उपकरण के रूप में उभरा है। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों विशेषकर दूरदराज और व्यावसायिक रूप से अव्यावहारिक क्षेत्रों में नागरिकों के लिए किफायती और उच्च गुणवत्ता वाला इंटरनेट सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।


-------


खुदरा विक्रेताओं, प्रोसेसरों और व्यापारियों की खरीद के लिए 2023-24 के गेहूं और चावल की तीसरी साप्ताहिक ई-नीलामी 12 जुलाई 2023 को होगी


तीसरी ई-नीलामी में 482 डिपो से 4.29 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 254 डिपो से 3.95 लाख मीट्रिक टन चावल की बिक्री प्रस्तावित


--------


भारतीय मानक ब्यूरो ने भारतीय राष्ट्रीय विद्युत संहिता से संबंधित ‘कैप्सूल कोर्स’ के दूसरे बैच का आयोजन किया


यह पाठ्यक्रम विद्युत सुरक्षा एवं सीईए नियमों पर केन्द्रित है; विविध पृष्ठभूमि से जुड़े पेशेवर इसमें भाग लेते हैं


------

आईआईसीए ने ‘अनुसंधान पद्धति: नवाचार, आलोचनात्मक सोच और साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने की प्रक्रिया को बढ़ावा’ विषय पर तीन-महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (आईआईसीए) ने ‘अनुसंधान पद्धति: नवाचार, आलोचनात्मक सोच और साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने की प्रक्रिया को बढ़ावा’ विषय पर तीन महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया।


--------


फ्रांस की राजधानी पेरिस में बैस्टिल डे परेड का आयोजन


तीनों सेनाओं के संयुक्त दल के हिस्से के रूप में भारतीय नौसेना का मार्चिंग दस्ता 14 जुलाई 2023 को पेरिस में आयोजित होने वाली बैस्टिल डे परेड में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंच गया है। इस परेड में नौसेना की टुकड़ी के चार अधिकारी तथा 64 नाविक शामिल होंगे और कमांडर व्रत बघेल नौसैनिक दल का नेतृत्व करेंगे। नौसैन्य अधिकारी बघेल गोलाबारी एवं मिसाइल वारफेयर के विशेषज्ञ हैं और वे अभ्यास वरुण के दौरान फ्रांसीसी जहाज बीसीआर वार पर रवाना हुए थे। कमांडर व्रत बघेल के कनिष्ठ नौसैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत (जिन्होंने आरडी परेड 2023 में भारतीय नौसेनिक दल का नेतृत्व किया), लेफ्टिनेंट कमांडर रजत त्रिपाठी और लेफ्टिनेंट कमांडर जितिन ललिता धर्मराज उनका सहयोग करेंगे।


--------


भारतीय वायु सेना का उड़न दस्‍ता बैस्टिल डे फ्लाईपास्ट में भाग लेने के लिए फ्रांस रवाना


भारतीय वायु सेना का एक उड़न दस्‍ता चार राफेल लड़ाकू विमानों, दो सी-17 ग्लोबमास्टर्स और 72 वायु सैनिकों के साथ आज फ्रांस रवाना हो गया। बैस्टिल दिवस पर भारतीय वायुसेना के योद्धाओं द्वारा फ्लाई पास्ट और मार्च दोनों देशों के बीच, खासकर वायु शक्ति के क्षेत्र में एक लंबे जुड़ाव का प्रतीक है। वेलिंकर, शिवदेव सिंह, एचसी दीवान और जंबो मजूमदार जैसे कई भारतीयों ने दो विश्व युद्धों के दौरान फ्रांस के आसमान पर जंग लड़ी है। जंबो मजूमदार जैसे लोगों को द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम चरण के दौरान फलाइस गैप पर उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए भी सम्मानित किया गया था।


---------


आत्मनिर्भर भारत :  रक्षा मंत्रालय और एचएएल ने भारतीय तट रक्षक के लिए 2 उन्नत डोर्नियर विमानों के लिए 458 करोड़ रूपए के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए


रक्षा मंत्रालय ने 7 जुलाई, 2023 को नई दिल्ली में 458.87 करोड़ रूपए की कुल लागत पर एसोशिएटेड इंजीनियरिंग सपोर्ट पैकेज के साथ भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के लिए 2 डोर्नियर विमानों की खरीद के लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया।


-------


रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कैडेटों के लिए सिंगल विंडो एनसीसी इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर लॉन्च किया


एनसीसी ने सभी कैडेटों के जीरो बैलेंस खाते खोलने के लिए एसबीआई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


कैडेटों का वर्दी भत्ता सीधे उनके बैंक खाते में जाएगा


--------


शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2021-22 के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्स 2.0 पर रिपोर्ट जारी की


यह रिपोर्ट एक समान पैमाने पर राज्यों/केंद्र शासित क्षेत्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करती है


------

एशिया प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) के डिजिटल और सतत व्यापार सुविधा पर वैश्विक सर्वेक्षण में भारत का उत्कृष्ट प्रदर्शन


भारत वैश्विक व्यापार सुविधा प्रयासों में, 2021 में 90.32 प्रतिशत के मुकाबले वर्ष 2023 में 93.55 प्रतिशत के प्रभावशाली स्कोर के साथ सबसे आगे है


भारतीय सीमा शुल्क डिजिटल पहल जैसे ट्यूरेंट कस्टम्स, व्यापार की सुविधा के लिए सिंगल विंडो इंटरफेस (स्विफ्ट), आगमन पूर्व डेटा प्रोसेसिंग, ई-संचित का उद्देश्य पेपरलेस, संपर्क रहित और फेसलेस व्यापार है


"व्यापार सुविधा में महिलाएं" घटक के लिए स्कोर में पर्याप्त सुधार, वर्ष 2021 में 66.7 प्रतिशत से 2023 में बढ़कर 77.8 प्रतिशत हो गया


भारत दक्षिण एशिया क्षेत्र में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला देश है, जिसका समग्र स्कोर कनाडा, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी सहित कई विकसित देशों से अधिक है


----------


राष्ट्रीय जल मिशन ने जल उपयोग दक्षता में सुधार के लिए इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन के साथ समझौता किया


एमओयू जल उपयोग दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य को बढ़ावा देने में मदद करेगा: सुश्री अर्चना वर्मा, अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक, राष्ट्रीय जल मिशन


इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन घरेलू क्षेत्र में जल उपयोग दक्षता को 50-60 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए पूर्ण सहयोग देगा और पानी के उपयोग को 135 एलपीसीडी से घटाकर 60 एलपीसीडी तक लाएगा: अध्यक्ष, इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन


---------


भारत ग्रीन हाइड्रोजन पर बड़ा दांव लगा रहा है: आईसीजीएच-2023 प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा सचिव


ग्रीन हाइड्रोजन में भारत के महत्वपूर्ण निवेश और देश के ऊर्जा परिदृश्य पर इसके परिवर्तनकारी प्रभाव को रेखांकित करने के लिए तीन दिवसीय ग्रीन हाइड्रोजन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीजीएच-2023) के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री भूपिंदर एस भल्ला ने सम्मेलन में उत्पादन, भंडारण, गतिशीलता, उपयोग, वितरण, बुनियादी ढांचे और परिवहन सहित संपूर्ण हरित हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र के व्यापक कवरेज पर जोर दिया। आईसीजीएच 2023 का उद्देश्य हरित हाइड्रोजन के विकास और तैनाती का नेतृत्व करने वाले अन्य देशों के अनुभवों से सीखना था।


---------


नई दिल्ली में हरित हाइड्रोजन पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीजीएच) 2023 संपन्न


हरित हाइड्रोजन भारत को ऊर्जा आयातक से ऊर्जा प्रदाता और ऊर्जा निर्यातक बना सकता है: केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री


हरित हाइड्रोजन में आत्म-निर्भरता हासिल करने की भारत की राह में सामर्थ्य, पहुंच और स्वीकार्यता प्रमुख हैं: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह


साल 2030 तक हरित हाइड्रोजन की लागत को 4.5 डॉलर/किग्रा से घटाकर 1 डॉलर/किग्रा करने की जरूरत है: जी20 शेरपा अमिताभ कांत


----------


सरकार ने हरित हाइड्रोजन के विकास के लिए एक इकोसिस्‍टम का निर्माण किया है: हरदीप सिंह पुरी


2030 तक हाइड्रोजन की वैश्विक मांग 200 मिलियन टन तक पहुंचने की संभावना है


निजी कंपनियों के सहयोग से सरकारी क्षेत्र हरित हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था प्राप्त करने की प्रक्रिया में तेजी ला सकते हैं: पेट्रोलियम मंत्री


हरित हाइड्रोजन एक ऐसी सोच है जिसका समय आ चुका है: हरदीप सिंह पुरी


सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने 2030 तक 01 एमएमटी से ज्यादा हरित हाइड्रोजन उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है: पेट्रोलियम मंत्री


------


एनटीपीसी समूह की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 73 गीगावाट से अधिक हुई


देश की प्रमुख एकीकृत बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के समूचे समूह की स्थापित विद्युत उत्पादन क्षमता 73,024 मेगावाट तक पहुंच गई है। इसमें 57,038 मेगावाट की स्थापित क्षमता एनटीपीसी के अपने संयंत्रों की है जबकि 15,986 मेगावाट क्षमता एनटीपीसी की अनुषंगियों और संयुक्त उद्यम कंपनियों की शामिल है।


---------


प्रधानमंत्री ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया


अयोध्या के रास्ते गोरखपुर से लखनऊ और जोधपुर से अहमदाबाद (साबरमती) के लिए वंदे भारत ट्रेनें शुरू की गईं


अब देश में कुल 50 वंदे भारत रेल-मार्गों पर परिचालन किया जा रहा है


वर्तमान रेल-मार्गों की सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में, ये ट्रेनें यात्रा-अवधि में कई घंटों की बचत कर रही हैं


वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करेंगी और पर्यटन को बढ़ावा देंगी


---------


केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा -  भारत में हरित ग्रीन हाइड्रोजन निर्यातक बनने की क्षमता है;  भारत सरकार द्वारा आयोजित ग्रीन हाइड्रोजन 2023 के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में संबोधन


डॉ. जितेंद्र सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने लगभग 2 अरब 40 करोड़ डॉलर के बजटीय परिव्यय के साथ राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के शुभारंभ को मंजूरी दे दी है और यह 2070 में सकल शून्य (नेट ज़ीरो) डी-कार्बोनाइजेशन करने की कठिन चुनौतियों से निपटने के भारत के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है


हाइड्रोजन मिशन में बैंकिंग वित्त के सक्रिय समर्थन का उपयोग करने के लिए एक तंत्र के निर्माण द्वारा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के माध्यम से रोजगार सृजन की अत्यधिक संभावनाएं हैं : डॉ. जितेंद्र सिंह


भारत जलवायु परिवर्तन से लड़ने के वैश्विक आख्यान में सबसे आगे रहा है और हमारे ऐतिहासिक या वर्तमान प्रति व्यक्ति कार्बन उत्सर्जन के परिप्रेक्ष्य में अन्य देश जो भी प्रयास करेंगे उससे कहीं अधिक हम कर चुके हैं : डॉ. जितेंद्र सिंह


--------


केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा -  भारत में हरित ग्रीन हाइड्रोजन निर्यातक बनने की क्षमता है;  भारत सरकार द्वारा आयोजित ग्रीन हाइड्रोजन 2023 के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में संबोधन


डॉ. जितेंद्र सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने लगभग 2 अरब 40 करोड़ डॉलर के बजटीय परिव्यय के साथ राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के शुभारंभ को मंजूरी दे दी है और यह 2070 में सकल शून्य (नेट ज़ीरो) डी-कार्बोनाइजेशन करने की कठिन चुनौतियों से निपटने के भारत के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है


हाइड्रोजन मिशन में बैंकिंग वित्त के सक्रिय समर्थन का उपयोग करने के लिए एक तंत्र के निर्माण द्वारा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के माध्यम से रोजगार सृजन की अत्यधिक संभावनाएं हैं : डॉ. जितेंद्र सिंह


भारत जलवायु परिवर्तन से लड़ने के वैश्विक आख्यान में सबसे आगे रहा है और हमारे ऐतिहासिक या वर्तमान प्रति व्यक्ति कार्बन उत्सर्जन के परिप्रेक्ष्य में अन्य देश जो भी प्रयास करेंगे उससे कहीं अधिक हम कर चुके हैं : डॉ. जितेंद्र सिंह


--------


अटल इनोवेशन मिशन ने बायर के सहयोग से 'एटीएल इंडस्ट्री विजिट' लॉन्च किया


भारत में विनिर्माण उच्च-वृद्धि वाले क्षेत्रों में से एक के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विश्व मानचित्र पर एक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने और भारतीय अर्थव्यवस्था को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम आरंभ किया।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS