जयंती माता जालौन देवी मंदिर पर प्रतिदिन जुट रही है हजारों भक्तों की भीड़

जयंती माता जालौन देवी मंदिर पर प्रतिदिन जुट रही है हजारों भक्तों की भीड़  पांडवों ने वनवास काल में व्यास जी से करवाई थी मूर्ति स्थापना  प्रतिदिन अलख सवेरे अदृश्य शक्तियां कर जाती हैं पूजा    रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी    जगम्मनपुर , जालौन जनपद जालौन का मुख्य देवी शक्तिपीठ जालौन देवी मंदिर पर जयंती माता की पूजा अर्चना करने के लिए प्रतिदिन हजारों भक्तों की भीड़ जुट रही है । नवरात्रि के अवसर पर अनेक प्रदेशों के भक्त देवी दर्शन हेतु सुबह से पंक्ति बंद होकर मंदिर में प्रवेश करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिख रहे हैं।   बुंदेलखंड के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में जनपद जालौन के विकासखंड कुठौंद अंतर्गत ग्राम जालौन खुर्द की सीमा में स्थापित जयंती माता का जालौन देवी मंदिर प्रतिदिन हजारों भक्तों के द्वारा मां के लिए बोले जा रहे जयकारो एवं घंटों की ध्वनि से गुंजित हो रहा है ।ग्राम जालौन खुर्द में होने के कारण जयंती माता के मंदिर को जालौन वाली माता कहकर पुकारा जाता है । किवदंती है कि द्वापर युग में जब पांडव ध्रूत कीड़ा में अपना राज-पाट  गवां कर 12 वर्ष के वनवास एवं 1 वर्ष के अज्ञातवास के लिए वन वन भटक रहे थे उसी समय पंचनद तीर्थ क्षेत्र में भी कुछ काल तक साधना युक्त विश्राम किया उसी दौरान यमुना तट पर जहां आज जालौन देवी का मंदिर है उस स्थान पर सिद्ध संत जलवान ऋषि का आश्रम था । भ्रमण करते पांडव महात्मा जलवान ऋषि के आश्रम पहुंचे और उन्हे प्रणाम कर अपने ऊपर आयी विपत्तियों के आगमन का कारण व उनसे मुक्ति का उपाय पूछा तब सिद्ध संत जलवान ऋषि ने उन्हें मां जयंती देवी की उपासना करने को कहा तब पांडवों ने अपने पूर्वज ऋषि भगवान श्री कृष्ण द्वैपायन (व्यास जी) को कालपी से आमंत्रित कर माता जयंती की स्थापना कराने का अनुरोध किया। बताते हैं पांडवों के द्वारा स्थापित माता जयंती सर्व क्लेश हरण करने वाली एवं सुख समृद्धि प्रदान करने वाली देवी है । दस्यु युग में जब जंगल के रास्तों से गुजर कर इस मंदिर पर पहुंच पाना अत्याधिक कठिन एवं जोखिम भरा था उस समय पंचनद के बीहड़ में शरण लेने वाले दुर्दांत डकैत भी बड़े भक्ति भाव से यहां धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते रहते थे । स्थानीय निवासी डा. जयवीर सिंह कंझारी, बटेश्वर पाल कंझारी, देवेंद्र सिंह सेंगर सल्लू , महेंद्र सिंह सेंगर पतराही , सुरेंद्र सिंह सेंगर बहादुरपुर , मदन महाराज कंझारी सहित अनेक लोग बताते हैं कि हजारों वर्षों से लेकर अभी तक कोई अदृश्य साधु संत प्रातः 3 से 4 बजे के मध्य मंदिर में देवी मां की मूर्ति पर जल व पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना कर जाते है । बुंदेलखंड के इस शक्तिपीठ की मान्यता है कि सच्चे मन से के जाने वाली प्रार्थना को मां अवश्य सुनती हैं एवं याचक की मनोकामना पूर्ण होती है परिणाम स्वरूप वर्ष भर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है । आसपास 100 किमी के क्षेत्र में इस मंदिर की अत्यधिक मान्यता है। नवरात्रि के अवसर पर अनेक प्रदेशों से हजारों की संख्या में भक्त आकर मां से अपने कल्याण की प्रार्थना करते हैं ।    देवी जागरण एवं अखंड भंडारे का अद्भुत नजारा    जयंती माता जालौन देवी मंदिर पर भक्तों द्वारा मां के जयकारों एवं घंटों की गूंजती ध्वनि से यूं तो संपूर्ण वातावरण भक्ति में बनता ही है लेकिन गत अनेक बर्षो से डी लाईन ग्रुप आफ कंपनीज चंडीगढ़ के चेयरमैन अजीत सिंह सेंगर ब्लाक प्रमुख रामपुरा एवं उनके पिता वीरेंद्र पाल सिंह सेंगर निवासी बेरा हाल निवास मंगलपुर कानपुर देहात के द्वारा प्रति नवरात्रि में यहां आने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है एवं नवरात्रि के प्रत्येक दिन अलग-अलग दिवसों में देशभर से अनेक प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा भक्ति गीत जागरण व झांकियों का भव्य आयोजन कराया जाता है । इस वर्ष भी 22 मार्च को सुशील पांचाल द्वारा , 23 मार्च गुरुवार को जय मां शारदा ग्रुप छतरपुर द्वारा , 24 मार्च सोनू (बाबा)जादौन ग्वालियर द्वारा भक्ति गीतों की वर्षा की गई ।  आज 25 मार्च को पप्पू बेधड़क कानपुर नगर , श्रीमती गुड़िया सलोनी कानपुर द्वारा देवी गीत जागरण किया जा रहा है । कल 26 मार्च को श्रीमती श्रद्धा जी प्रयागराज तथा बादल जी प्रयागराज द्वारा एवं 27 मार्च सोमवार को अभिषेक शर्मा रुद्रपुर व श्रीमती शैलजा कपूर द्वारा जागरण एवं सिम्मी ग्रुप द्वारा झांकियों का आयोजन किया जाएगा । दिनांक 28 मार्च मंगलवार को ओम प्रकाश शर्मा एंड पार्टी कानपुर द्वारा मां की सुंदर सुंदर झांकियां सजाई जाएंगी एवं श्रीमती रंजना जैन आगरा और राकेश लक्खा जी लखनऊ द्वारा रात्रि जागरण गीत बर्षा की जाएगी । इस अवसर पर प्रति दिन अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष/सदस्य, ब्लाक प्रमुख,  स्थानीय ग्राम प्रधान आदि हजारों श्रद्धालु जालौन देवी मंदिर पर पहुंचकर भक्ति भाव से सरावोर हो आनंदित हो रहे हैं।    चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस की सख्त निगहवानी  पुलिस अधीक्षक जालौन निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जालौन के नेतृत्व में थाना कुठौंद एसएचओ अखिलेश द्विवेदी व आधा दर्जन उप निरीक्षक स्थानीय पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात होकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दायित्व का निर्वाहन कर रहे है।

जयंती माता जालौन देवी मंदिर पर प्रतिदिन जुट रही है हजारों भक्तों की भीड़

पांडवों ने वनवास काल में व्यास जी से करवाई थी मूर्ति स्थापना

प्रतिदिन अलख सवेरे अदृश्य शक्तियां कर जाती हैं पूजा


रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी


जगम्मनपुर , जालौन जनपद जालौन का मुख्य देवी शक्तिपीठ जालौन देवी मंदिर पर जयंती माता की पूजा अर्चना करने के लिए प्रतिदिन हजारों भक्तों की भीड़ जुट रही है । नवरात्रि के अवसर पर अनेक प्रदेशों के भक्त देवी दर्शन हेतु सुबह से पंक्ति बंद होकर मंदिर में प्रवेश करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिख रहे हैं।

 बुंदेलखंड के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में जनपद जालौन के विकासखंड कुठौंद अंतर्गत ग्राम जालौन खुर्द की सीमा में स्थापित जयंती माता का जालौन देवी मंदिर प्रतिदिन हजारों भक्तों के द्वारा मां के लिए बोले जा रहे जयकारो एवं घंटों की ध्वनि से गुंजित हो रहा है ।ग्राम जालौन खुर्द में होने के कारण जयंती माता के मंदिर को जालौन वाली माता कहकर पुकारा जाता है । किवदंती है कि द्वापर युग में जब पांडव ध्रूत कीड़ा में अपना राज-पाट  गवां कर 12 वर्ष के वनवास एवं 1 वर्ष के अज्ञातवास के लिए वन वन भटक रहे थे उसी समय पंचनद तीर्थ क्षेत्र में भी कुछ काल तक साधना युक्त विश्राम किया उसी दौरान यमुना तट पर जहां आज जालौन देवी का मंदिर है उस स्थान पर सिद्ध संत जलवान ऋषि का आश्रम था । भ्रमण करते पांडव महात्मा जलवान ऋषि के आश्रम पहुंचे और उन्हे प्रणाम कर अपने ऊपर आयी विपत्तियों के आगमन का कारण व उनसे मुक्ति का उपाय पूछा तब सिद्ध संत जलवान ऋषि ने उन्हें मां जयंती देवी की उपासना करने को कहा तब पांडवों ने अपने पूर्वज ऋषि भगवान श्री कृष्ण द्वैपायन (व्यास जी) को कालपी से आमंत्रित कर माता जयंती की स्थापना कराने का अनुरोध किया। बताते हैं पांडवों के द्वारा स्थापित माता जयंती सर्व क्लेश हरण करने वाली एवं सुख समृद्धि प्रदान करने वाली देवी है । दस्यु युग में जब जंगल के रास्तों से गुजर कर इस मंदिर पर पहुंच पाना अत्याधिक कठिन एवं जोखिम भरा था उस समय पंचनद के बीहड़ में शरण लेने वाले दुर्दांत डकैत भी बड़े भक्ति भाव से यहां धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते रहते थे । स्थानीय निवासी डा. जयवीर सिंह कंझारी, बटेश्वर पाल कंझारी, देवेंद्र सिंह सेंगर सल्लू , महेंद्र सिंह सेंगर पतराही , सुरेंद्र सिंह सेंगर बहादुरपुर , मदन महाराज कंझारी सहित अनेक लोग बताते हैं कि हजारों वर्षों से लेकर अभी तक कोई अदृश्य साधु संत प्रातः 3 से 4 बजे के मध्य मंदिर में देवी मां की मूर्ति पर जल व पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना कर जाते है । बुंदेलखंड के इस शक्तिपीठ की मान्यता है कि सच्चे मन से के जाने वाली प्रार्थना को मां अवश्य सुनती हैं एवं याचक की मनोकामना पूर्ण होती है परिणाम स्वरूप वर्ष भर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है । आसपास 100 किमी के क्षेत्र में इस मंदिर की अत्यधिक मान्यता है। नवरात्रि के अवसर पर अनेक प्रदेशों से हजारों की संख्या में भक्त आकर मां से अपने कल्याण की प्रार्थना करते हैं ।


देवी जागरण एवं अखंड भंडारे का अद्भुत नजारा


जयंती माता जालौन देवी मंदिर पर भक्तों द्वारा मां के जयकारों एवं घंटों की गूंजती ध्वनि से यूं तो संपूर्ण वातावरण भक्ति में बनता ही है लेकिन गत अनेक बर्षो से डी लाईन ग्रुप आफ कंपनीज चंडीगढ़ के चेयरमैन अजीत सिंह सेंगर ब्लाक प्रमुख रामपुरा एवं उनके पिता वीरेंद्र पाल सिंह सेंगर निवासी बेरा हाल निवास मंगलपुर कानपुर देहात के द्वारा प्रति नवरात्रि में यहां आने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है एवं नवरात्रि के प्रत्येक दिन अलग-अलग दिवसों में देशभर से अनेक प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा भक्ति गीत जागरण व झांकियों का भव्य आयोजन कराया जाता है । इस वर्ष भी 22 मार्च को सुशील पांचाल द्वारा , 23 मार्च गुरुवार को जय मां शारदा ग्रुप छतरपुर द्वारा , 24 मार्च सोनू (बाबा)जादौन ग्वालियर द्वारा भक्ति गीतों की वर्षा की गई ।  आज 25 मार्च को पप्पू बेधड़क कानपुर नगर , श्रीमती गुड़िया सलोनी कानपुर द्वारा देवी गीत जागरण किया जा रहा है । कल 26 मार्च को श्रीमती श्रद्धा जी प्रयागराज तथा बादल जी प्रयागराज द्वारा एवं 27 मार्च सोमवार को अभिषेक शर्मा रुद्रपुर व श्रीमती शैलजा कपूर द्वारा जागरण एवं सिम्मी ग्रुप द्वारा झांकियों का आयोजन किया जाएगा । दिनांक 28 मार्च मंगलवार को ओम प्रकाश शर्मा एंड पार्टी कानपुर द्वारा मां की सुंदर सुंदर झांकियां सजाई जाएंगी एवं श्रीमती रंजना जैन आगरा और राकेश लक्खा जी लखनऊ द्वारा रात्रि जागरण गीत बर्षा की जाएगी । इस अवसर पर प्रति दिन अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष/सदस्य, ब्लाक प्रमुख,  स्थानीय ग्राम प्रधान आदि हजारों श्रद्धालु जालौन देवी मंदिर पर पहुंचकर भक्ति भाव से सरावोर हो आनंदित हो रहे हैं।


चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस की सख्त निगहवानी

पुलिस अधीक्षक जालौन निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जालौन के नेतृत्व में थाना कुठौंद एसएचओ अखिलेश द्विवेदी व आधा दर्जन उप निरीक्षक स्थानीय पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात होकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दायित्व का निर्वाहन कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS