जालौन : शीत से ठिठुरते गरीबों को थानाध्यक्ष ने ओढ़ाया कम्बल
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन : शीत से ठिठुरते गरीबों को थाना अध्यक्ष रामपुरा ने कंबल ओढ़ा कर मानवीयता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया ।
थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह बैस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हाड़ कंपाऊ शीत लहर से थर थर कांपते गरीब ग्रामीणों को कंबल उड़ा कर उनसे उनके जीवन की कठिनाइयों के बारे में जाना। रामपुरा, जगम्मनपुर सहित अनेक गांव में भ्रमण के दौरान जहां भी ग्रामीण ठंड से ठिठुरता हुआ मिला उसे वहीं कम्बल ओढ़ाया व शीत ऋतु में सावधान रहने की सलाह दी । इस अवसर पर चौकी प्रभारी जगम्मनपुर गजेंद्र सिंह के अतिरिक्त हमराही पुलिसकर्मी साथ रहे । थानाध्यक्ष के इस मानवीय प्रयास की ग्रामीणों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।