अपराध नियंत्रण व निकाय चुनाव को लेकर ग्राम प्रधान एवं चौकीदारों की बैठक संपन्न
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
रामपुरा ,जालौन । अपराध नियंत्रण एवं निकाय चुनाव निर्विरोध संपन्न कराने को लेकर थाना रामपुरा में ग्राम प्रधान एवं चौकीदारों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई ।
पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार के निर्देश पर थाना रामपुरा में ग्राम प्रधान व चौकीदारों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह बैस ने शीतकाल में चोरी की संभावित घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के मुख्य मार्गों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने व रात्रि जागरण के लिए ग्राम स्तर पर टोली बनाने एवं ग्राम सुरक्षा समिति बनाने पर बल दिया । अपराध के लिए प्रसिद्ध घुमंतू फिरंतु कंजर जाति व क्षेत्रीय स्तर पर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर निगाह रखने एवं संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने का आह्वान किया। गांवों में शराब की अवैद्य विक्री होने की इसकी जानकारी देने के लिए ग्राम प्रधान व चौकीदारों से कहा ताकि शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाई जा सके। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर पंचायत क्षेत्र के 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंस जमा करने के निर्देश दिए इस अवसर पर उप निरीक्षक रामवीर सिंह चौकी प्रभारी सिद्धपुरा , उपनिरीक्षक समीम उद्दीन सहित प्रमोद कुमार कठेरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष , विजय द्विवेदी भाजपा मंडल महामंत्री , हिमांशु चिरवारिया , अरविंद सिंह प्रधान हनुमंतपुरा , रामशंकर पाल प्रधान मिर्जापुरा जागीर, सत्येंद्रसिंह राठौर प्रधान हिम्मतपुर , अवनीश याज्ञिक प्रधान धरमपुरा जागीर , प्रदीप गौरव प्रधान टीहर , भानुप्रताप सिंह प्रधान प्रतिनिधि नरौल , भगवान सिंह रामू प्रधान सिलउआ जागीर, रविन्द्र सिंह लला प्रधान सिद्धपुरा जागीर, भोदल सिंह प्रधान नरौल आदि लगभग दो दर्जन प्रधान सहित समस्त चौकीदार उपस्थित थे।