![]() |
File Photo |
उरई : मोहल्लों में बिक रही अवैध तरीके से आतिशबाजी प्रशासन बेखबर
उरई, जनपद जालौन, उत्तर प्रदेश : नगर में मोहल्लों में बिक रही अवैध तरीके से आतिशबाजी प्रशासन बेखबर
उरई नगर में कई मोहल्लों में अवैध तरीके से आतिशबाजी का अवैध सामान दुकानों पर बिक रहा दुकानदार अवैध तरीके से खाने-पीने के सामान के साथ-साथ तेज आवाज के सुतली बम तेज आवाज वाले पटाखे मोहल्लों में बेच रहे हैं
जिससे मोहल्लों में रहने वाले बुजुर्ग महिला बीमार व्यक्ति ह्रदय रोगी मरीज सभी परेशान रहते हैं
जिससे उन्हें तेज ध्वनि बाले सुतली बम पटाखों से दिल घबराने लगता है छोटे बच्चे सहम जाते हैं
मोहल्ले के नया राम नगर एल्ड्रिच स्कूल के पास का मामला सामने आया है मोहल्ले में किसी व्यक्ति ने जब सुतली बम चलाया तो गली मोहल्ला में धमाका इतना तेज था कि मोहल्ले के मकान हिल उठे , धमाके की आवाज गूंजने लगी चलाने वाला व्यक्ति तो भाग निकला मगर मकानों में रहने वाले लोग घबराकर घर से बाहर आ गए हैं
डरे - सहमें मोहल्ला वासियों ने बताया की ऐसा लगा कि कहीं कोई आतंकवादी तो सीमा पार से नहीं आ गया मोहल्ले वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जो लोग अवैध तरीके से प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर अवैध आतिशबाजी का कारोबार कर रहे हैं तथा अवैध तरीके से तेज आवाज की सुतली बम पटाखा बेच रहे हैं उनकी सघन चेकिंग अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई की जाए