जालौन : बाल विवाह रोकने के लिए एक दिया जलाकर लिया गया संकल्प

जालौन : बाल विवाह रोकने के लिए एक दिया जलाकर लिया गया संकल्प  मिशन शक्ति अभियानके तहत वन स्टाप सेंटर पर किया गया कार्यक्रम  कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के आह्वान पर हुआ कार्यक्रम    जालौन : मिशन शक्ति अभियानके तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सखी  वन स्टॉप सेंटर में बाल विवाह मुक्त भारत, सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत तथा देश में बाल विवाह  के विरुद्ध एक दिया जलाने काआह्वानकिया गया।    कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन नई दिल्ली के आह्वान पर प्रदेश सरकार द्वारा बाल विवाह  मुक्त भार,त सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत अभियान के तहत दीप प्रज्वलित करने का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा जनपद मेंइस कुप्रथा को रोकने के लिए शपथ ली।  इस सामाजिक कुप्रथा को रोकने के लिए लोगों ने दीप प्रज्वलित करसमाज को सन्देशदियाकि इसदीप की तरह आप भी जागेव अपने समाज व जनपद में होने वाले बाल विवाह की रोकथाम में सहयोग प्रदान करें। जिससे जनपद जालौन को प्रदेश में बाल विवाह मुक्त घोषित किया जा सके।    महिला कल्याण विभाग की ओर से मिशन शक्ति फेज 4 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर  अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने केंद्र पर मौजूद बालिकाओं महिलाओं तथा लोगों से शपथ दिलाई कि हम सभी मिलकर जनपद में होने वाले बाल विवाह को रोकेंगे तथा इसके बारे में आमजन में जागरूकता पैदा करेंगे। आने वाले दिनों में विद्यालय तथा महाविद्यालय में व ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण समितियों के माध्यम से बाल विवाह की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर जनपद को बाल विवाह से मुक्त घोषित करेंगे।     इस दौरान महिला कल्याण विभाग के संरक्षण अधिकारी जूली खातून, वन स्टॉप सेंटर की सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीणा, रिचा द्विवेदी, स्टाफ नर्स ज्योति, महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक नीतू, बाल कल्याण समिति की सदस्य गरिमा पाठक,  वीरसिंह,जितेंद्र,आदर्श, अवधेश द्विवेदी आदि ने प्रतिभाग किया।

जालौन : बाल विवाह रोकने के लिए एक दिया जलाकर लिया गया संकल्प

मिशन शक्ति अभियानके तहत वन स्टाप सेंटर पर किया गया कार्यक्रम

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के आह्वान पर हुआ कार्यक्रम


जालौन : मिशन शक्ति अभियानके तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सखी  वन स्टॉप सेंटर में बाल विवाह मुक्त भारत, सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत तथा देश में बाल विवाह  के विरुद्ध एक दिया जलाने काआह्वानकिया गया।


कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन नई दिल्ली के आह्वान पर प्रदेश सरकार द्वारा बाल विवाह  मुक्त भार,त सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत अभियान के तहत दीप प्रज्वलित करने का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा जनपद मेंइस कुप्रथा को रोकने के लिए शपथ ली।  इस सामाजिक कुप्रथा को रोकने के लिए लोगों ने दीप प्रज्वलित करसमाज को सन्देशदियाकि इसदीप की तरह आप भी जागेव अपने समाज व जनपद में होने वाले बाल विवाह की रोकथाम में सहयोग प्रदान करें। जिससे जनपद जालौन को प्रदेश में बाल विवाह मुक्त घोषित किया जा सके।


महिला कल्याण विभाग की ओर से मिशन शक्ति फेज 4 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर  अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने केंद्र पर मौजूद बालिकाओं महिलाओं तथा लोगों से शपथ दिलाई कि हम सभी मिलकर जनपद में होने वाले बाल विवाह को रोकेंगे तथा इसके बारे में आमजन में जागरूकता पैदा करेंगे। आने वाले दिनों में विद्यालय तथा महाविद्यालय में व ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण समितियों के माध्यम से बाल विवाह की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर जनपद को बाल विवाह से मुक्त घोषित करेंगे। 


इस दौरान महिला कल्याण विभाग के संरक्षण अधिकारी जूली खातून, वन स्टॉप सेंटर की सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीणा, रिचा द्विवेदी, स्टाफ नर्स ज्योति, महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक नीतू, बाल कल्याण समिति की सदस्य गरिमा पाठक,  वीरसिंह,जितेंद्र,आदर्श, अवधेश द्विवेदी आदि ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS