प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ ट्रस के बीच टेलीफोन पर बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ ट्रस के बीच टेलीफोन पर बातचीत


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्रिटेन की प्रधानमंत्री माननीया एलिजाबेथ ट्रस से टेलीफोन पर बातचीत की।


प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री का पद संभालने पर प्रधानमंत्री ट्रस को बधाई दी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ब्रिटेन की व्यापार मंत्री और विदेश मंत्री के रूप में उनकी पिछली भूमिकाओं में भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों में उनके बहुमूल्‍य योगदान की भी सराहना की। दोनों राजनेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ को और भी ज्‍यादा मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।


दोनों राजनेताओं ने रोडमैप 2030 पर अमल में अब तक की प्रगति, मौजूदा समय में जारी एफटीए संबंधी वार्ता, रक्षा एवं सुरक्षा संबंधी सहयोग और दोनों ही देशों के लोगों के बीच पारस्‍परिक संबंधों सहित द्विपक्षीय हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।


भारत की समस्‍त जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के दुखद निधन पर ब्रिटेन के शाही परिवार और वहां की जनता के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS