प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिला जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीतने पर अन्नू रानी को बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 के राष्ट्रमंडल खेल में महिला जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीतने पर अन्नू रानी को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा;
“अन्नू रानी असाधारण एथलीट हैं। उन्होंने अत्यधिक दृढ़ता प्रदर्शित की और सर्वोच्च कौशल दिखाया। मुझे खुशी है कि उन्होंने जेवलिन में कांस्य पदक जीता है। उन्हें बधाई। मुझे यकीन है कि वह आने वाले वर्षों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेंगी। #चीयर4इंडिया"