ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न
"मैं अपने पत्रकारों पर अन्याय नहीं होने दूंगा" : जिला अध्यक्ष
जालौन, उरई : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक अपनी निर्धारित तिथि पर आज उरई में सम्पन्न हुई। इस बैठक का आयोजन पूर्व घोषित स्थान तहसील उरई के मीडिया प्रभारी राजेश मौर्या के प्रतिष्ठान "समृद्धि केयर" पर किया गया।
उक्त मीटिंग में उरई तहसील के दर्जनों पत्रकारों के अलावा जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय, जिला कार्यालय प्रभारी व दैनिक ग्रामीण सुबह के स्थानीय संपादक नसीम सिद्दीकी, जिला कोषाध्यक्ष उमाकांत त्रिपाठी के साथ वरिष्ठ पत्रकार बड़े गुप्ता जी भी मंच पर आसीन रहे। कार्यक्रम का बैठक का संचालन कर रहे नसीम सिद्दीकी ने समय समय पर अपने उद्बोधनों में कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ही एक ऐसा संगठन है जो अपने पत्रकारों के उत्पीड़न के विरोध में अपनी आवाज उत्पीड़न करने वालों के कानों तक पहुंचाकर पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करता है। उरई तहसील के अध्यक्ष राकेश पटेरिया ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं अपने पत्रकारों के लिए हर समय उपलब्ध रहता हूँ और रहूँगा तथा पत्रकार बन्धु भी पूर्ण पवित्रता से अपना कार्य करें। वे ऐसा कोई कार्य न करें जो अवैधानिक अथवा संगठन को शर्मिंदा करने वाला हो।
जिला कोषाध्यक्ष उमाकांत त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में पत्रकारों से एकजुट रहने व एसोसिएशन को मजबूत बनाने की अपील की। मंचासीन रहे बड़े गुप्ता जी ने पत्रकारों की लेखन शैली की चर्चा करते हुए कहा कि वे विशिष्ट भाषा शैली से समाचार पाठकों को प्रभावित करें और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें। पत्रकारों में सबसे पहले एसोसिएशन के जिला महासचिव युनुष शेख ने अपने विशेष अंदाज में बताया कि पत्रकार की कलम में तो इतनी ताकत है कि वह बड़े से बड़े आततायी को धराशायी कर सकता है इसके अलावा युनुष शेख ने अपने सुझाव में कहा कि पत्रकार अपनी और अपने ब्यूरो चीफ की गरिमा को ध्यान में रखकर ही खबरें लिखें। उरई तहसील के संगठन मंत्री, दैनिक तेजस टुडे व लखनऊ अपराध चेनल के वरिष्ठ संवाददाता मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की दलाली करने वाला स्वयं को पत्रकार न समझे वह पत्रकार के नाम पर कलंक मात्र है इससे अधिक कुछ नहीं। जनता यूनियन के वरिष्ठ पत्रकार व जिला कार्यकारिणी के मीडिया प्रभारी सुनील कुशवाहा ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को और अधिक विस्तार देने पर बल दिया। दैनिक भास्कर के क्राईम रिपोर्टर नीरज प्रजापति ने अपने संक्षिप्त भाषण में पत्रकारों से हर मीटिंग में उपस्थित रहकर संगठन के नियमों पर चलते रहने पर जोर दिया।
उक्त सभा के सभा अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए जोरदार शब्दों में स्पष्ट कर दिया कि मैं जिले में कहीं भी अपने पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करूंगा जिसने भी मेरे पत्रकारों के साथ अन्याय किया उसके खिलाफ हर सम्भव आंदोलन खड़ा करके अपने पत्रकार को न्याय दिलाऊंगा। इसके साथ ही जिला अध्यक्ष ने झांसी में पत्रकार साक्षी राय के साथ हुई उत्पीड़न की घटना का जिक्र करते हुए जिले के अपने सभी पत्रकारों का आह्वान करते हुए कहा कि वे कल साक्षी राय के उत्पीड़न के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने उनके साथ चलें और पीड़िता को न्याय दिलाने में उनकी ताकत बनें। हर माह के प्रथम रविवार को होने वाली इस मीटिंग में उरई से कसीम खान, भानु प्रताप सिंह, विकास कुमार, विनोद कुमार गौतम, आलोक परिहार, विकास कुमार, मानवेन्द्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, सुनील कुशवाहा, राज किशोर साहू, नीरज प्रजापति, राज कुमार गुप्ता, राजेश मौर्या, वजीदा से भूप सिंह, कोटरा से बृज मोहन खरे, कुसमिलिया से अखिलेश समाधिया, अनिकेत राजपूत,मइयादीन राजपूत तथा माधोगढ़ से स्पेन्द्र कुमार व महेंद्र कुमार गौतम आदि तमाम अन्य पत्रकार गण उपस्थित रहे।
लगभग तीन घण्टे चली इस मासिक बैठक में सभी ने एक दूसरे को पुष्प मालाएं पहनाकर एक दूसरे का सम्मान किया।