उरई : कलार्पण संस्था द्वारा श्री राधा-कृष्ण मंदिर में हुआ फूलों की होली का आयोजन
जालौन, उरई : होली पर्व के सुअवसर कला एवं साहित्य साधकों को समर्पित संस्था " कलार्पण " जनपद शाखा उरई ( जालौन ) द्वारा फूलों की होली का आयोजन श्री राधा कृष्ण मन्दिर, गल्ला मण्डी, उरई में प्रान्तीय महिला मंत्री अनीता तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया । कार्यक्रम संयोजक की भूमिका पुजारी राहुल महाराज द्वारा निभायी गयी ।
संस्था से जुड़ी महिला सदस्यों द्वारा होली फाग, गीत, भजनों का संगीतमय प्रस्तुीकरण किया गया । कार्यक्रम में अमृता सक्सेना द्वारा तैयार नन्हीं बालिकाओं द्वारा श्रीकृष्ण व राधा रानी की वेष भूषा में फूलों की होली का मनमोहक प्रस्ततियां प्रस्तुत की गयी ।
उक्त कार्यक्रम जिला मंत्री ज्ञानेन्द्र कुमार प्रभाकर की देख - रेख में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था संरक्षक हरीशंकर सविता, सदस्य चन्द्र शेखर, उपाध्यक्ष सन्ध्या चौहान, रचना देवी, सरिता, रानी दुवे, श्रृद्वा सेंगर, स्मृति चौहान, नीतू सिंह आदि मौजूद रहें ।
अन्त में संस्था के प्रान्तीय अध्यक्ष दिगम्बर नारायण तिवारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति जनों का आभार प्रकट कर समापन किया गया ।