दयानन्द वैदिक कॉलेज में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालयीय तीन दिवसीय रोवर - रेंजर समागम 2021-22 का शुभारंभ
आज दिनांक 27 दिसंबर 2021 को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित संस्था दयानंद वैदिक कॉलेज उरई में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयी त्रिदिवसीय रोवर- रेंजर समागम 2021-22 का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री भगवत पटेल (डीआईओएस जालौन), कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ हरिमोहन पुरवार (अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष प्रबंध कारिणी कमेटी डीवीसी उरई), विशिष्ट अतिथि डॉ. देवेंद्र कुमार (अवैतनिक मंत्री प्रबंध कारिणी कमेटी डीवीसी उरई), विशिष्ट अतिथि श्री पूनम संधू (एसओसी स्काउट गाइड), डॉ . प्रवीण पांडे (जिला कमिश्नर स्काउट गाइड), श्री राकेश निरंजन (जिला सचिव स्काउट गाइड),डॉ आनंद गुप्ता ( अध्यक्ष जिला स्काउट गाइड), श्रीमती संध्या पुरवार (सदस्य प्रबंध कारिणी कमेटी डीवीसी उरई), महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पांडेय, महाविद्यालय के मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ गौरव यादव, कार्यक्रम समागम के संयोजक एवं रोवर रेंजर प्रभारी डॉ नीरज द्विवेदी, डॉ अलका रानी पुरवार ,डॉ. श्रवण त्रिपाठी, डॉ. शीलू सेंगर तथा बुंदेलखंड के विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर - रेंजर प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार ,डॉ वंदना कुशवाहा, डॉ. छाया त्रिवेदी ,डॉ. सुनीता प्रजापति, डॉ.कल्पना निरंजन, डॉ कविता अग्निहोत्री, डॉ. पूनम यादव ,डॉ. पुष्पेंद्र निरंजन, डॉ.मधुर लता द्विवेदी ,डॉ भूपेंद्र कुमार द्विवेदी ,श्री भूपेंद्र झा,श्री दीपक राजपूत एवं आईटी समन्वयक श्री हिमांशु चचोदिया द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया l
कार्यक्रम समागम के प्रारंभ में रोवर्स रेंजर्स गीत एवं झंडारोहण कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न महाविद्यालयों से आए रोवर रेंजर का मार्च पास्ट कराकर मुख्य अतिथियों को सलूट किया गया l
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पांडेय ने अपने वक्तव्य में विभिन्न महाविद्यालयों से आए रोवर्स रेंजर्स के पदाधिकारियों एवं छात्र छात्राओं सहित अतिथियों एवं मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही रोवर रेंजर को टीम भावना में जुड़कर कार्यक्रम संपन्न कराने की बात कही l
महाविद्यालय के अवैतनिक मंत्री डॉ देवेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए देश को विकास के पथ पर ले जाने की बात कही l जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भगवत पटेल ने रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थियों को रोवर्स रेंजर्स के उद्देश्यों पर ध्यान आकृष्ट कराते वह उसे व्यावहारिकता में लाने की बात कही l महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ हरिमोहन पुरवार ने रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थियों को देश का सजग प्रहरी बताया तथा उन्हें विषम परिस्थितियों में देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली टीम की संज्ञा दी l समागम कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स के कई पदाधिकारियों ने अपने -अपने विचार विद्यार्थियों के समक्ष रखें तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l रोवर्स रेंजर्स विद्यार्थियों को टेंट निर्माण, गाठबंधन ,प्राथमिक चिकित्सा, हस्तकला प्रदर्शनी, पुल निर्माण, ईको रोटेशन, नाट्य प्रतियोगिता ,क्विज प्रतियोगिता, लोक नृत्य एवं लोकगीत इत्यादि प्रतियोगिताओ के संबंध में भी जानकारियां प्रस्तुत की गई l कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ माधुरी रावत द्वारा किया गया तथा धन्यवाद प्रस्ताव डॉ नीरज कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया l कार्यक्रम के इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा निर्मित समागम समिति के समस्त समिति संयोजक एवं अध्यापकों ,कर्मचारियों सहित छात्र छात्राओं उपस्थित रहे l