स्मार्ट फोन से लैस हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्री, काम में आएगी तेजी
विकास भवन में आयोजित समारोह में 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को वितरित किए गए स्मार्ट फोन
जालौन : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब स्मार्ट फोन से लैस होगी। वह मौके पर जाकर सरकारी योजनाओं के प्रचार और हकीकत को स्मार्ट फोन के माध्यम से दिखा सकती है। इससे उनके काम में सहूलियत होगी। जिले की सौ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को एक समारोह के दौरान स्मार्ट फोन वितरित किए गए।
विकास भवन में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण समारोह में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फ्रंटलाइन वर्कर होती है। ऐसे में उनका समुदाय से सीधे जुड़ाव होता है। वह सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी जिम्मेदारी से करती है। उन्होंने बताया कि विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ कोरोना वैक्सीन में भी उन्हें जिम्मेदारी निभाकर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम कराना है। जिले में अभी करीब 65 प्रतिशत को पहली डोज लगी है। इसे शत प्रतिशत करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जुट जाए। उनकी विभागीय समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा और कालपी विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट बना रही है। उन्हें दिवाली के पहले स्मार्ट फोन देकर एक तोहफा देने का काम किया हैा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने का काम करें। पोषण अभियान को सफल बनाए।
संचालन कर रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद ने बताया कि जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन से सुसज्जित किया जाएगा। इसके बाद उन्हें ब्लाकवार प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री रानी कुशवाहा, आसमा परवीन ने कहा कि उन्हें आज स्मार्ट फोन मिल गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 1815 आंगनबाड़ी केंद्रों के सापेक्ष 1795 स्मार्ट फोन आए हैं। जल्द अवशेष भी आ जाएंगे। अब वह अपना काम पूरी जिम्मेदारी से निभा सकेगी। यही नहीं स्मार्ट फोन से उन्हें काम में सहूलियत होगी। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रविकांत द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव, सीडीपीओ शहर विमलेश आर्या, पटल सहायक रमाकांत दोहरे, आदर्श तिवारी सहित सभी सीडीपीओ और विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
परियोजना का नाम संचालित केंद्र वितरित स्मार्ट फोन
कुठौंद 160 160
कदौरा 228 220
जालौन 180 180
डकोर 222 220
कोंच 186 180
नदीगांव 204 200
महेबा 182 182
माधौगढ़ 155 155
रामपुरा 113 113
उरई शहर 185 185
--------------------------------------------------
कुल 1815 1795
------------------------------------------------------