जालौन : विश्व हृदय दिवस पर जिला अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयों पर शिविर आयोजित

जालौन : विश्व हृदय दिवस पर जिला अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयों पर शिविर आयोजित, स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं, शरीर को निरोगी बनाएं

स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं, शरीर को निरोगी बनाएं 
विश्व ह्दय दिवस पर जिला अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयों पर शिविर आयोजित   

जालौन : नेशनल प्रोग्राम फार प्रिवेंशन  एंड कंट्रोल आफ कैंसर,  डायबिटीज,  कार्डियोवसकुलर डिसीज एंड स्ट्रोक  (एनपीसीडीसीएस ) राष्ट्रीय कार्यक्रम  के अन्तर्गत विश्व हृदय दिवस पर बुधवार को जिला पुरूष चिकित्सालय उरई परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.  एनडी शर्मा ने  विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कैम्प का उदघाटन किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कैम्प में आने वाले लोगों को आजकल के वातावरण में स्वस्थ  रहने के लिए जीवनशैली में सुधार करने, धूम्रपान, तंबाकू, एल्कोहाल का सेवन न करने, खानपान सही रखने, मानसिक तनाव न लेने एवं सुबह कम से कम आधा घंटा टहलने  आदि की सलाह दी। गैर संचारी रोगों (एनसीडी) के नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों को अपनी सेहत के बारे में सचेत रहना चाहिए। 

शिविर में एनसीडी क्लीनिक से लैब टेक्नीशियन रामेन्द्र सिंह गुर्जर, काउंसलर  दीपना पांडेय, फिजियोथैरेपिस्ट राजेश कुमार, तम्बाकू नियंत्रण से काउंसलर महेश कुमार, मानसिक स्वास्थ्य से क्लीनिकल साइकोलोलाजिस्ट अर्चना विश्वास, सोशल वर्कर दिनेश सिंह, स्टाफ नर्स आकांक्षा एवं ओरल हेल्थ कार्यक्रम से आशुतोष आदि ने लोगों की डायबिटीज, हाईपरटेंशन की जांच व काउन्सलिंग तथा मानसिक रोग, तंबाकू नियंत्रण, ओरल हेल्थ एवं फिजियोथैरेपी की उचित स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी । जिला चिकित्सालय में आयोजित शिविर में  95 मरीजों की जांच की गई,  जिसमें 45 मरीज डायबिटीज से पीड़ित मिले। हाइपरटेंशन के  15 मरीज, हार्ट डिसीज के 3 मरीज, फिजीयोथैरेपी के  29 मरीज, मानसिक स्वास्थ्य के 18 मरीज, तम्बाकू नियंत्रण के  32 मरीज एवं ओरल हेल्थ के  23 मरीजों का उपचार किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  डॉ एके सक्सेना, डॉ जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा सीएचसी,  पीएचसी व  हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर भी विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में हृदय स्वास्थ्य से सम्बन्धित जानकारी दी गई और जांच की गई। चिकित्सा इकाईयों व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर  पर  362 मरीज देखे गये,  जिसमें डायबिटीज के 39 मरीज,  हाइपरटेंशन के 29 मरीजों को  उपचार दिया गया एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS