जालौन : गर्भवती समय से कराएं प्रसव पूर्व जांच, आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती का हुआ गोदभराई कार्यक्रम

जालौन : गर्भवती समय से कराएं प्रसव पूर्व जांच, आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती का हुआ गोदभराई कार्यक्रम | Jalaun: Prenatal check-up done from pregnant time, pregnant's baby shower program at Anganwadi centers | JALAUN ORAI NEWS garbhavatee samay se karaen prasav poorv jaanch aanganabaadee kendron par garbhavatee ka hua godabharaee kaaryakram
गर्भवती समय से कराएं प्रसव पूर्व जांच 
आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती का हुआ गोदभराई कार्यक्रम

जालौन : राष्ट्रीय पोषण माह के चौथे सप्ताह के अंतर्गत शहर के मोहल्ला शिवपुरी वार्ड नंबर 25 के आंगनबाड़ी केंद्र पर गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 59 महिलाओं की जांच की गई। बच्चों का वजन लिया गया।

प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी लालजी यादव ने कहा  कि गर्भवती  स्वास्थ्य संबंधी जांच समय पर कराती रहें । प्रसव पूर्व जांच में लापरवाही न बरतें क्योंकि प्रसव के दौरान प्रसव पूर्व जांचें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं । 

उन्होंने कहा कि आयरन एवं कैल्शियम की गोलियों का नियमित सेवन करें  या फिर फोलिक एसिड सीरप का नियमित सेवन करें ताकि शरीर में ब्लड की कमी न होने पाए। बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश आर्या ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि गंदगी से बीमारियां फैलती हैं, लिहाजा गर्भवती स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। नाखून नियमित साफ करतीं रहें| कोई भी घरेलू काम बिना हाथ धोए न करें। विशेषकर जब घर वालों को खाना खिला रही हों । 

उन्होंने कहा कि पोषण वाटिका में हरी और पौष्टिक सब्जियां उगाएं , घर की पौष्टिक सब्जियों को खाएं  और घर वालों को भी खिलाएं, जिससे पूरा परिवार स्वस्थ  रहेगा। घर के अभिभावक भी गर्भवती और बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। स्वच्छ पानी का सेवन करें । घर के आस-पास  पानी न  जमने दें जिससे मच्छरों का प्रभाव रुकेगा। बाहर निकलते समय मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और दो  गज की दूरी का  पालन करें, जिससे कोरोना वायरस से बचाव होगा । 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रानी कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने मोहल्ले में एक अति कुपोषित बच्चे सिद्धार्थ को जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया था,  जो 14 दिन तक पोषण पुनर्वास केंद्र में रहा।  अब वह पूरी तरह स्वस्थ है और उसके पोषण स्तर में भी सुधार हुआ है। 

इस दौरान मुख्य सेविका देविका रानी, रेशमा, किरन, सीमा आदि मौजूद रही। इसी तरह शहर के मोहल्ला राजेंद्रनगर वार्ड नंबर 21 व मोहल्ला चंद्रनगर वार्ड नंबर 22 में भी पोषण माह के अंतर्गत लाभार्थियों को पोषण संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान गर्भवती का वजन लिया गया और बच्चों का अन्नप्राशन  कराया गया। 

इस दौरान मुख्य सेविका प्रतिभा सिंह, शशि, गायत्री, सुनीता, मंजूलता, रीता, ज्योति, रचना, मीरा आदि मौजूद रहीं।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS