जालौन: शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज वालों को लगाया जाएगा टीका : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव प्रभाकर

जालौन: शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज वालों को लगाया जाएगा टीका : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव प्रभाकर
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव प्रभाकर

जालौन: शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज वालों को लगाया जाएगा टीका : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव प्रभाकर

प्रदेशवासियों की इम्युनिटी बढ़ाने को दूसरी डोज वालों पर सरकार का फोकस

सुबह 9 से 11 बजे तक उन लोगों को दूसरी डोज लगेगी जो स्लाट बुक करवा कर आएंगे
11 बजे के बाद वैक्सीनेशन केन्द्रों पर सीधे आने वालों को दूसरी खुराक दी जाएगी। 

जालौन : कोरोना की दूसरी डोज लगवाने के लिए उत्साहित लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। शनिवार का दिन सिर्फ दूसरी डोज वालों के लिए निर्धारित कर दिया गया है। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव प्रभाकर ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन की दो डोज लगना जरूरी है। तभी प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। इसलिए हमारा फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द दूसरी खुराक लग जाए। 

उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर फैसला किया गया है कि शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज के चाहतमंदों को मौका दिया जाएगा। सुबह 9 से 11 बजे तक उन लोगों को दूसरी डोज लगेगी जो स्लाट बुक करवा कर आएंगे। 11 बजे के बाद वैक्सीनेशन केन्द्रों पर सीधे आने वालों को दूसरी खुराक दी जाएगी। 

डॉ. संजीव प्रभाकर ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक पहले की तरह लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इन दिनों में भी दूसरी डोज वाले अपना टीकाकरण करवा सकते हैं लेकिन शनिवार को सिर्फ उनका ही टीकाकरण होगा।



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS