टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें : अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद

टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें : अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद

मुख्यमंत्री जी के 3टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के साथ-साथ अभिनव प्रयोग से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने में सफलता मिली

विगत 24 घंटों मंे हुयी टेस्टिंग में 54 जिलों में एक भी संक्रमण का केस नहीं पाया गया है जबकि मात्र 21 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाये गये

जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, हाथरस, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र कोविड से मुक्त है इन जनपदों में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है यह जनपद 

3टी के कारण ही 30 अप्रैल, 2021 के एक्टिव मामले 3,10,783 घटकर अब 500 से कम हो गये है तथा 30 अप्रैल के प्रतिदिन कोविड केस 38 हजार से घटकर आज 33 रह गये हैं

निगरानी समितियों द्वारा बड़ा अभियान चलाकर घर-घर लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग व इलाज कराया गया

सर्विलांस के माध्यम से 02 करोड़ की आबादी में 17.24 करोड़ से अधिक लोगों ने सरकारी मशीनरी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सम्पर्क किया 

अन्य प्रदेशों व विदेशों में जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में मामले आ रहे है वहीं प्रदेश में प्रतिदिन के मामलों की संख्या 33 रह गयी है

प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या ढाई लाख के आस-पास है

प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है

प्रदेश में कल 02 लाख 38 हजार से अधिक टेस्ट हुये है तथा कल 08 लाख 07 हजार से अधिक डोज लगायी गयी

उत्तर प्रदेश एक मात्र ऐसा राज्य है जहां टेस्ट व टीकाकरण की संख्या अन्य प्रदेशों से सबसे ज्यादा

मुख्यमंत्री जी स्वयं बाढ़ राहत कार्यों की निरन्तर समीक्षा कर रहे है उन्होंने हमीरपुर, जालौन, इटावा, वाराणसी जनपदों का निरीक्षण किया

इसी क्रम में उन्होंने आज बलिया और गाजीपुर का भी निरीक्षण किया

बाढ़ से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 982 बाढ़ शरणालय स्थापित किये गये 

22,280 राशन किट बांटे गये तथा 2170 नावे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में संचालित करवायी गयी

536 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचाया गया  -श्री नवनीत कुमार सहगल

गत एक दिन में कुल 2,38,123 सैम्पल की जांच की गयी

 प्रदेश में अब तक कुल 6,86,24,490 सैम्पल की जांच की गयी

प्रदेश में संक्रमण का पाजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत व कोरोना संक्रमण का रिकवरी प्रतिशत 98.6 प्रतिशत

प्रदेश में अब तक 16,85,625 लोग कोविड-19 से ठीक हुये प्रदेश में कोरोना के कुल 469 एक्टिव मामले 

प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,98,70,419 घरों के 17,24,29,195 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया

कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है

प्रदेश में विगत 24 घंटे में 8,07,251 डोज लगायी गयी प्रदेश में पहली डोज 4,75,16,971 तथा दूसरी डोज 88,22,171 तथा अब तक कुल 5,63,39,142 डोजें लगायी गयी 

प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन के लिए चल रहे क्लास्टर मॉडल के सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहे है

03 अगस्त को एक दिन में 29 लाख से अधिक डोजे भी लगायी गयी है

21 अगस्त से 30 अगस्त तक एक सर्वे का अभियान चलाया जायेगा अभियान में आशा, आंगनबाड़ी, ए0एन0एम0 कार्यकत्री आदि घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण के लक्षणों की पहचान करेंगे

जो बच्चें छूट गये है, उनकी लाइन लिस्टिंग भी करवायेंगे दूसरी डोज पर फोकस करने के लिए शनिवार को टीकाकरण में केवल दूसरी डोज लगायी जायेगी यदि किसी ने को-वैक्सीन लगवाया है तो प्रथम डोज से दूसरी डोज के बीच 06 सप्ताह का समय तथा जिसने कोविशील्ड लगवाया है तो दोनों डोज के बीच 12-16 सप्ताह का समय होना अनिवार्य प्रदेश में संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण का पालन करे

टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें -श्री अमित मोहन प्रसाद

लखनऊ: 13 अगस्त, 2021 : अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ श्री नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के 3टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के साथ-साथ अभिनव प्रयोग से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। विगत 24 घंटों मंे हुयी टेस्टिंग में 54 जिलों में एक भी संक्रमण का केस नहीं पाया गया है जबकि मात्र 21 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाये गये है। जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, हाथरस, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र कोविड से मुक्त है। इन जनपदों में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। उन्होंने बताया कि 3टी के कारण ही 30 अप्रैल, 2021 के एक्टिव मामले 3,10,783 घटकर अब 500 से कम हो गये है तथा 30 अप्रैल के प्रतिदिन नये कोविड केस 38 हजार से घटकर आज 33 रह गयी है। निगरानी समितियों द्वारा बड़ा अभियान चलाकर घर-घर लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग व इलाज कराया गया। सर्विलांस के माध्यम से 24 करोड़ की आबादी में 17.24 करोड़ से अधिक लोगो ंने सरकारी मशीनरी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम से सम्पर्क किया।

प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं जा रही हैं। प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अन्य प्रदेशों व विदेशों में जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में मामले आ रहे है वहीं प्रदेश में प्रतिदिन के मामलों की संख्या 33 रह गयी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जहां टेस्ट व टीकाकरण की संख्या अन्य प्रदेशों से सबसे ज्यादा है। प्रदेश में कल 02 लाख 38 हजार से अधिक टेस्ट हुये है तथा कल 08 लाख 07 हजार से अधिक डोज लगायी गयी है। 

श्री सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी स्वयं बाढ़ राहत कार्यों की निरन्तर समीक्षा कर रहे है। उन्होंने अभी तक हमीरपुर, जालौन, इटावा, वाराणसी जनपदों का स्वयं जाकर निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी स्वयं बाढ़ एक राहत कार्य की समीक्षा कर रहे है, इसी क्रम में उन्होंने आज बलिया और गाजीपुर का निरीक्षण किया है। बाढ़ से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 982 बाढ़ शरणालय स्थापित किये गये है, 22,280 राशन किट बांटे गये तथा 2170 नावे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में संचालित करवायी गयी है। जिसमें 536 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचाया गया है। 

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार गत एक दिन में कुल 2,38,123 सैम्पल की जांच की गयी है।  प्रदेश में अब तक कुल 6,86,24,490 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में संक्रमण का पाजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत व कोरोना संक्रमण का रिकवरी प्रतिशत 98.6 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 16,85,625 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 469 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,98,70,419 घरों के 17,24,29,195 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 8,07,251 डोज लगायी गयी है। प्रदेश में पहली डोज 4,75,16,971 तथा दूसरी डोज 88,22,171 तथा अब तक कुल 5,63,39,142 डोजें लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन के लिए चल रहे क्लास्टर मॉडल के सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहे है। इसके अन्तर्गत 03 अगस्त को एक दिन में 29 लाख से अधिक डोजे भी लगायी गयी है। 21 अगस्त से 30 अगस्त तक एक सर्वे का अभियान चलाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत आशा, आंगनबाड़ी, ए0एन0एम0 कार्यकत्री आदि घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण के लक्षणों की पहचान करेंगे। इसी क्रम में जो बच्चें छूट गये है। उनकी लाइन लिस्टिंग भी करवायेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरी डोज पर फोकस करने के लिए शनिवार को टीकाकरण में केवल दूसरी डोज लगायी जायेगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी ने को-वैक्सीन लगवाया है तो प्रथम डोज से दूसरी डोज के बीच 06 सप्ताह का समय तथा जिसने कोविशील्ड लगवाया है तो दोनों डोज के बीच 12-16 सप्ताह का समय होना अनिवार्य है। प्रदेश में संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण का पालन करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे। 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS