न सामाजिक दूरी, न ही मुँह पर मॉस्क, आम जनता के साथ-साथ जिम्मेदार भी खूब उड़ा रहे कोविड नियमों की धज्जियां

न सामाजिक दूरी, न ही मुँह पर मॉस्क, आम जनता के साथ-साथ जिम्मेदार भी खूब उड़ा रहे कोविड नियमों की धज्जियां

सड़कों से लेकर पार्टी के आयोजनों तक सभी हुए लापरवाह, नहीं दिख रहा कोरोना का भय 

न सामाजिक दूरी, न ही मुँह पर मॉस्क, आम जनता के साथ-साथ जिम्मेदार भी खूब उड़ा रहे कोविड नियमों की धज्जियां 

कहीं यह लापरवाही एक बार पुनः न भारी पड़ जाए जनपदवासियों को 

( कुलदीप मिश्रा, ब्यूरो ) 

उरई, जालौन : तीसरी कोरोना लहर को लेकर जहां पर शासन / प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक कर उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है तो वहीं पर आम व्यक्तियों द्वारा शासन/प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। हालत यह है कि अधिकतर लोग बगैर मास्क लगाये हुये सड़कों पर इधर-उधर घूमते नजर आ रहे है। साथ चुनावी मौसम भी अपने पूरे शबाब पर है जिसकी वजह से जनपद सहित पूरे प्रदेश में विभिन्न दलों की पार्टी रैलियां व आयोजन भी हो रहे हैं जिसमे लोग इतने लापरवाह हो गए कि न तो सामाजिक दूरी बना रहे और न ही मुंह में मास्क लगा रहे यहाँ तक कि विभिन्न दलों के सभी शीर्ष नेता किसी भी पार्टी के हो वह कोविड 19 की गाइडलाइन की लगातार धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहाँ तक कि प्रशासनिक अधिकारी भी इस लापरवाही में बड़ी हिस्सेदारी निभा रहे हैं जोकि आगामी समय के लिए बहुत ही घातक साबित हो सकती है। जब शासन प्रशासन ही लापरवाही करेंगे तो आम जनता क्यों नहीं करेंगी। लेकिन मीडिया कवरेज में बेहतरीन फोटो सूट के लिए कुछ क्षण मुँह पर मॉस्क लगा लेते हैं और फिर वही स्थिति हो जाती है। अब सबाल यह है कि इस लापरवाही का असली दोषी कौन है। इससे लोगों को कोरोना की तीसरी लहर का भय सताने लगा है।

बताते चले कि जनपद मे प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिये घरों पर सुरक्षित रहने की निर्देश दिये जा रहे है। इसके बाद भी कोई भी व्यक्ति इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। कुछ समाज सेवियों एवं प्रबुद्धजनों द्वारा बातचीत के दौरान बताया गया है कि यदि प्रशासन द्वारा लोगों पर सख्ती नही की गयी तो कोरोना की तीसरी लहर आने से कोई रोक नहीं सकता, क्योंकि वर्तमान समय मे अगर जनपद सहित मुख्यालय पर देखा जाये तो अधिकतर लोग बिना मास्क लगाये हुये सड़क पर घूमते हुये नजर आ रहे है। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थलों एवं धार्मिक स्थलों पर लोगों द्वारा सोशल डिस्टिंग का पालन नहीं किया जा रहा है और ना ही लोगों द्वारा घरों पर साबुन से हाथ धोये जा रहे है और ना ही सेनेटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होने लगा है कि कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही दस्तक दे सकती है। जबकि शासन/प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिये लोगों को निरन्तर जागरूक करते हुये उन्हें घरों पर सुरक्षित रहने को कहा जा रहा है। इसके बाद भी लोग सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं दुकानदारों द्वारा भी कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। मुख्यालय मे ही अगर देखा जाये तो हालत यह है कि चाहे वाहन चालक हो या पैदल आने जाने वाला व्यक्ति कोई भी व्यक्ति मास्क लगाये हुये नजर नहीं आ रहा है। एका दुक्का लोग छोड़कर दर्जनों की संख्या मे लोगों ने मास्क का प्रयोग करना बंद कर दिया है। दुकानदारों को भी कोरोना का भय दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके चलते वह ग्राहकों को बिना मास्क लगाने पर भी सामान्य देते दिखाई दे रहे है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS