कानपुर: दस मिनट के अंदर पुलिस ने दबोचा लुटेरा
कानपुर : थाना हरबंश मोहाल पुलिस ने लूट की सूचना मिलने के महज दस मिनट के अंदर ही लुटेरे को दबोच लिया ।
पुलिस ने अभियुक्त से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली है । पुलिस अभियुक्त से पूछताछ करके विधिक कार्यवाही कर रही है । घटना सोमवार शाम को एक्सप्रेस रोड की है । भन्नानापुरवा थाना चमनगंज निवासी मसूद खान ई रिक्शा से जा रहे थे । उसी ई रिक्से पर सवारी के रूप में एक लुटेरा बैठा था । मौका पाकर लुटेरे ने मसूद खान के पास रखे 15 हजार रुपये छीन लिये और रिक्शे से कूदकर भाग निकला । मसूद ने इसकी सूचना थाना हरबंश मोहाल पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मसूद के बताए गये रास्ते पर अभियुक्त का पीछा करने लगी और दस मिनट के अंदर ही लुटेरे को तोतापार्क के पास धर दबोचा । पकड़े गये अभियुक्त की पहचान थाना कर्नलगंज परेड निवासी चन्द्रशेखर शुक्ला के रूप में हुई । पुलिस ने लुटेरे से लूटे गये 15000 रुपये और दो मोबाइल बरामद किये हैं । पुलिस अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा लिखकर विधिक कार्यवाही कर रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में हे.का. मेहरबान सिंह, का. संजय शामिल रहे ।