जालौन : बाढ़ ग्रस्त लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क

जालौन : बाढ़ग्रस्त लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क

जालौन : जिले के बाढ़ग्रस्त गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं पहुंचाने के लिए टीमें बना दी गई है। दवा, क्लोरीन, ब्लीचिंग पाउडर की सप्लाई स्वास्थ्य केंद्रों में भेज दी गई है। स्वास्थ्य टीमों को पर्याप्त मात्रा में मेडिसन किट दी जा रही है। सूचना पर स्वास्थ्य टीमों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दे दिए गए हैं।

जिले में इस समय बाढ़ आई हुई है। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र रामपुरा का नदिया पार का इलाका है। इसके अलावा कुठौंद, कदौरा व बाबई ब्लाक के भी कई गांव बाढ़ से प्रभावित है। सीएमओ के निर्देश पर टीमों को हिदायत दी गई है कि वे ड्यूटी जिम्मेदारी से निभाएं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह बताते है कि अलग अलग क्षेत्रों में 13 टीमें बनाई गई है। टीम में एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट, सीएचओ शामिल है। रामपुरा में डॉ विनय पांडेय के नेतृत्व में टीम बनाई गई है तो नदिया पार के गांवों के लिए डॉ अरुण जादौन, डॉ सर्वेश कुमार, डॉ महेंद्र सिंह कुशवाहा, डॉ अनिल कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार आर्या, कुठौंद ब्लाक में डॉ सुरेश चंद्र, डॉ प्रदीप, कदौरा ब्लाक में डॉ॰ नरेश बुधौलिया, डॉ अजय शर्मा, डॉ रश्मि त्रिपाठी, महेबा बाबई ब्लाक में डॉ राधेलाल, डॉ एएम अंसारी की टीम बनाई गई है। 

उन्होंने बताया कि सभी सीएचसी और पीएचसी पर 25-25 किलो ब्लीचिंग की दस दस बोरी भेजी गई है। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दो हजार क्लोरीन की टेबलेट भेजी जा चुकी है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस पाउडर की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके अलावा आशा और एएनएम को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में विशेष नजर रखें। किसी तरह की बीमारी फैलने पर तत्काल विभाग को अवगत कराए।

महामारी विशेषज्ञ (एपीडेमियोलाजिस्ट) महेंद्र कुमार ने बताया कि कंट्रोल रुम भी बना दिया गया है। जिसमें तीन पालियों में ड्यूटी लगा दी गई है। जिसमें डॉ रेनू पांडेय व डॉ देवेंद्र की सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक, अभिषेक मिश्रा व डॉ कल्पना की दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक, डॉ दिलीप व हरिकिशुन की रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा एंबुलेंस नंबर 108 के कोआर्डिनेटर दीपक कुमार व हेल्प डेस्क पर तैनात अंजू को कंट्रोल रूम से अटैच किया गया है। कंट्रोल रुम का नंबर 05162-252516 है। इस नंबर पर बात न होने पर इनके व्यक्तिगत नंबर 8601349214, 9140562331, 6387817466, 8299440943, 9532917380, 9452602081, 7235008787, 9452592109 पर कॉल की जा सकती है।



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS