बच्ची के फोन पर पुलिस ने बचाई पिता की जान

बच्ची के फोन पर पुलिस ने बचाई पिता की जान | Kanpur

बच्ची के फोन पर पुलिस ने बचाई पिता की जान

कानपुर : सिर्फ बड़े ही नहीं बच्चे भी समझने लगे डायल -112 के फायदे : एक 7 साल की बच्ची ने जब देखा कि उसके पिता सुसाइड करने जा रहे हैं, तो उसने झट से पुलिस के 112 नम्बर को डायल कर दिया । मौके पर पहुंची पीआरवी 0440 के जवानों ने युवक की जान बचा ली । वाकया नौबस्ता थाना क्षेत्र का है । पुलिस के डायल 112 नम्बर पर एक 7 साल की मासूम बच्ची का रोते हुए फ़ोन आया । 

बुरी तरह से घबराई बच्ची ने रोते हुए कहा कि अंकल मेरे बाबा / पापा से रोज झगड़ा करते हैं, आज फिर से उन्होंने ऐसा किया इससे गुस्सा होकर पापा सुसाइड करने जा रहे हैं , आप जल्दी से आकर बचा लीजिये , प्लीज पुलिस अंकल आप आएंगे ना थाना नौबस्ता के मछरिया से आए फोन के कटते ही समाधि पुलिया के पास खड़ी पीआरवी 0440 ने रफ्तार पकड़ी और 7 मिनट के अंदर मौके पर जा पहुंची । पीआरवी जवानों भोले बाबू पाठक , आशीष कुमार और अश्वनी ने युवक के हाथों से विषाक्त पदार्थ छीनकर उसे आत्महत्या करने से रोक लिया । जवानों ने रोती हुई बच्ची को गोद में उठाकर चुप भी कराया । पुलिस आयुक्त ने पीआरवी के तीनों जवानों को सम्मानित करने की घोषणा भी की है । 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS