जालौन : कायाकल्प की टीमों ने किया जिला महिला व पुरुष अस्पताल का मूल्यांकन

जालौन : कायाकल्प की टीमों ने किया जिला महिला व पुरुष अस्पताल का मूल्यांकन

कायाकल्प की टीमों ने किया जिला महिला व पुरुष अस्पताल का मूल्यांकन

जालौन : मंडल स्तर की तीन सदस्यीय अलग अलग दो टीमों ने बुधवार को जिला पुरुष अस्पताल और जिला महिला अस्पताल का कायाकल्प योजना के तहत मूल्यांकन किया। टीम ने आठ बिंदुओं पर अलग अलग जांच कर अपनी रिपोर्ट तैयारी की।

जिला पुरुष अस्पताल में कानपुर से आए मंडलीय कायाकल्प परामर्शदाता डॉ सुरेंद्र कुमार, जिला अस्पताल झांसी के हॉस्पिटल मैनेजर डॉ जनमेजय शाक्य और झांसी मंडल के मंडलीय कायाकल्प परामर्शदाता डॉ राजेश पटेल ने सफाई, कर्मचारियों के व्यवहार, सुविधाओं और बाहरी एरिया में मिलने वाली व्यवस्थाओं समेत आठ बिंदुओं की जांच की। इसी तरह एक अन्य टीम में शामिल ललितपुर के जनपदीय कायाकल्प परामर्शदाता डॉ तारिक, ललितपुर के हास्पिटल मैनेजर डॉ नंदलाल व जनपदीय कायाकल्प परामर्शदाता डॉ अरुण कुमार ने अलग अलग आठ बिंदुओं पर बारीकी से जांच की। कायाकल्प परामर्शदाता डॉ अरुण ने बताया कि यह दूसरे चरण का मूल्यांकन हो रहा है। इसमें 70 फीसदी से अधिक अंक आने पर तीसरे चरण का राज्य स्तर की टीम द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS