कालपी : एसडीएम कौशल किशोर को नगर पालिका की मिली जिम्मेदारी, कार्यालय पहुंचकर कार्यभार किया ग्रहण
कालपी: नगर पालिका परिषद कालपी का रिक्त चल रहा अधिशाषी अधिकारी का पद जिलाधिकारी के निर्देश पर सावन मास के प्रथम सोमवार को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने पालिका कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही पालिका के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मालूम हो कि जनपद में नगर पालिकाओं में अधिशाषी अधिकारियों की कमी चल रही है। गत सप्ताह कालपी से मौदाहा स्थानांतरित हुये अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे का स्थान रिक्त होने की बजह से पालिका का कार्य प्रभावित हो रहा था। जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निंरजन के आदेश सख्यां 2167 दिनांक 23 जुलाई 2021 के अनुपालन मे अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद के दायित्वों के निर्वाहन हेतु उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने सावन मास के प्रथम सोमवार को दोपहर में पालिका कार्यालय पहुंचकर अधिशाषी अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। लेखाकार हरभूषण सिंह चौहान ने उपजिलाधिकारी के चार्ज ग्रहण करने से पूर्व माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उनसे आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी कराये। इस दौरान उन्होंने पालिका के कर्मचारियों को साफ सफाई व रोशनी व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।