जालौन: कालपी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जालौन: कालपी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कालपी जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह द्वारा वांछित, पुरूस्कार घोषित अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी कालपी वीरेन्द्र श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कालपी रूपकृष्ण त्रिपाठी द्वारा गठित टीम उ0नि0 कृष्णपाल सरोज मय हमराही का0 06 अरविन्द कुमार के थाना कदौरा मे पंजीकृत मु0अ0सं0 63/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त वसीम बेग पुत्र स्व0 सलीम बेग उम्र करीब 45 वर्ष नि0 ग्राम गुलौली थाना कालपी जिला जालौन को दिनांक 16.07.21 को समय 20.30 बजे रायड पुलिया के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंजा 315 बोर मय 02 अदद कारतूस जिंदा 315 बोर नाजायज बरामद किया गया है । जिसके संबंध मे थाना कालपी पर मु0अ0सं0 204/21 धारा 3/25 ए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त वसीम उपरोक्त गौकशी करने का अभ्यस्त अपराधी है । गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम - 1. उ0नि0 कृष्णपाल सरोज थाना कालपी जनपद जालौन, 2. का0 6 अरविन्द कुमार थाना कालपी जनपद जालौन |


إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS