उरई : लाइन में फाल्ट, बिजली गुल, तीमारदारों ने किया हंगामा

उरई : लाइन में फाल्ट, बिजली गुल, तीमारदारों ने किया हंगामा

 उरई : लाइन में फाल्ट, बिजली गुल, तीमारदारों ने किया हंगामा

उरई : जिला महिला अस्पताल में बिजली उपकरण आए दिन दगा दे रहे हैं। कहीं प्लग शार्ट सर्किट कर रहा है तो कहीं एसी और पंखा काम नहीं कर रहे है। ऐसे में कर्मचारियों और मरीजों व तीमारदारों को आए दिन समस्या होती है। शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे भी बिजली लाइन में फाल्ट आ गया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। जेनरेटर भी चलाया गया लेकिन जहां एसी और अन्य रूम है, वहां जेनरेटर से एसी कनेक्शन न होने के कारण परेशानी बढ़ गई। हालत यह हो गई कि वार्डों में मरीज हाथ के पंखे डुलाते नजर आए। जब ज्यादा गर्मी ने परेशान किया तो मरीजों व तीमारदारों ने हो हल्ला किया। ठेकेदार ने आकर फाल्ट दूर करने के लिए जेनरेटर बंद कर दिया। जिससे पूरे अस्पताल में अंधेरा और बिजली गुल हो गई। इससे समस्या और बढ़ गई। बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर लोगों में नाराजगी है। इस बाबत सीएमएस डॉ एके त्रिपाठी का कहना है कि 75 किलोवाट का अस्पताल में कनेक्शन है। सूचना के बावजूद बिजली कर्मचारी समय से नहीं पहुंचे। जिससे परेशानी हुई। बाद में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS