जगम्मनपुर, जालौन: कोरोना वैक्सीन के खिलाफ झूठ का प्रोपोगंडा टांय टांय फिस्स, ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति बढी जागरूकता, महिलाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर लगवाई वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन के खिलाफ झूठ का प्रोपोगंडा टांय टांय फिस्स  ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति बढी जागरूकता, महिलाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर लगवाई वैक्सीन

 कोरोना वैक्सीन के खिलाफ झूठ का प्रोपोगंडा टांय टांय फिस्स

ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति बढी जागरूकता, महिलाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर लगवाई वैक्सीन

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

जगम्मनपुर, जालौन : कोरोना वैक्सीन के विरुद्ध फैलाई गई अफवाहों का बाजार ठंडा पड़ गया है । 

जागरूक महिलाओं और पुरुषों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच बढ़चढ़ कर वैक्सीनेशन कराया ।

ज्ञात हो कि कुछ समाज विरोधी शातिर दिमाग लोगों ने समाज में कोरोना महामारी से मर जाने देने के लिए कोरोना वैक्सीन के विरुद्ध फर्जी अफवाह फैलाई थी कि वैक्सीन लगने से लोग बीमार हो रहे हैं अथवा मर रहे हैं, इसका दुष्प्रभाव यह पड़ा कि जीवन रक्षक वैक्सीन को लगवाने के लिए कुछ अनपढ़ और नासमझ लोग डरने लगे किंतु जागरूक लोगों ने झूठी अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए वैक्सीनेशन कराया और सुरक्षित रहे किंतु समाज के प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ व सुरक्षित रखने के लिए सभी को वैक्सीन लगना अनिवार्य होने के कारण संपूर्ण सरकारी मशीनरी लोगों को जागरूक करने में जुटी रही इसमें क्षेत्रीय समाजसेवी लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अंततोगत्वा झूठ का महल भरभरा कर ढह गया और ग्रामीण क्षेत्र में भी सच्चाई सामने आ गई कि वैक्सीन लगना जीवन के लिए सुरक्षित है एवं अनिवार्य है परिणाम स्वरूप आज बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगम्मनपुर में लगभग 30 महिलाओं व पुरुषों ने पहुंच कर कोरोना वैक्सीन लगवाई ।.इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी, सहा विकास अधिकारी रामकुमार ,राजस्व निरीक्षक शिवम राठौर, क्षेत्रीय समाजसेवी विजय द्विवेदी जगम्मनपुर, भानु प्रताप सिंह प्रधान उदोतपुरा जागीर ,मुकेश कुमार सिंह सेंगर फार्मासिस्ट, बंटी सिंह चौहान सी एच ओ,  पुष्पेंद्र यादव ब्लाक मिशन प्रबंधक , बृजेश कुमार रोजगार सेवक, रूप सिंह यादव कोटेदार ,गायत्री कुशवाहा एएनएम सहित सभी आशा बहू आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद थी।

إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS