अपने घर से मास्क लगाकर ही निकलें व करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन : जिलाधिकारी जालौन

उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश

सभी को अवगत कराना है कि प्रदेश में वर्तमान में कोराना का संक्रमण बहुत अधिक बढ़ रहा है और जनपद में भी प्रतिदिन 02-03 केस कोराना पॉजिटिव पाये जा रहे है । 

उक्त स्थिति को देखते हुये जिलाधिकारी जालौन महोदया द्वारा आम जनमानस से अपील की गयी है कि सभी व्यक्ति अपने घर से मास्क लगाकर ही निकलें व सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें । 

साथ ही सभी दुकानकार व प्रतिष्ठान संचालक स्वयं मास्क लगाकर सामग्री बेचे एवं बिना मास्क लगाये किसी भी व्यक्ति को सामग्री न दें । 

यदि जनपद में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाये भ्रमण करते पाया जाता है तो राष्ट्रीय आपदा अधिनियम -2005 में निहित प्राविधानो के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये नियामनुसार अनुमन्य आर्थिक दण्ड आरोपित किया जायेगा, जिसके हेतु कार्यालय के पत्र दिनांक 21 मार्च 2021 द्वारा सभी उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके है ।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS