मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री जी द्वारा निर्धन कल्याण को समर्पित ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को मई व जून माह हेतु पुनः प्रारम्भ किए जाने पर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया
इस योजना से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत आने वाले लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को माह मई व जून, 2021 में एन0एफ0एस0ए0 के खाद्यान्नों की पात्रता से अधिक और अतिरिक्त प्रतिमाह 05 किलोग्राम प्रति व्यक्ति खाद्यान्न निःशुल्क प्रदान किया जाएगा
पूरे देश में वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रधानमंत्री जी की पहल पर गरीब कल्याण को समर्पित यह अभियान गरीबों को व्यापक तौर पर लाभान्वित करेगा
उ0प्र0 सरकार प्रधानमंत्री जी की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को संचालित करते हुए इसका लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित
लखनऊ: 23 अप्रैल, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा निर्धन कल्याण को समर्पित ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को मई व जून माह हेतु पुनः प्रारम्भ किए जाने पर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया है। इस योजना से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत आने वाले लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को माह मई व जून, 2021 में एन0एफ0एस0ए0 के खाद्यान्नों की पात्रता से अधिक और अतिरिक्त प्रतिमाह 05 किलोग्राम प्रति व्यक्ति खाद्यान्न निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इसके लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूरे देश में वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रधानमंत्री जी की पहल पर गरीब कल्याण को समर्पित यह अभियान गरीबों को व्यापक तौर पर लाभान्वित करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री जी की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को संचालित करते हुए इसका लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है।