जालौन : नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्त होने लगा है। नायब तहसीलदार ने बगैर मास्क के बाजार में घूम रहे 5 लोगों के चालान काटे तथा भविष्य में बगैर मास्क के न घूमने का अल्टीमेटम दिया।
नायब तहसीलदार आलोक कटियार ने गुरुवार को बाजार में बगैर मास्क घूम रहे 5 लोगों पर सख्ती दिखाई। पानी की टंकी के पास चेकिंग की और बगैर मास्क के मिले लोगों का चालान काट कर सम्मन शुल्क वसूला। प्रशासन की इस कार्रवाई से बगैर मास्क घूम रहे लोग रूमाल, साफी बांध कर निकले तो कुछ मुख्य मार्ग छोड़ कर गलियों से भागते नजर आये। चेकिंग के बाद नायब तहसीलदार आलोक कटिहार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर चेकिंग की गई है। आगे दुकानदारों व ग्राहकों की भी चेकिंग की जाएगी जो मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे।