जालौन: विशेष अभियान में 12138 लाभार्थियों को मिला आयुष्मान का उपहार, आयुष्मान कार्ड बनाने में कदौरा विकासखण्ड सबसे आगे : डा. आशीष कुमार झा


जालौन: विशेष अभियान में 12138 लाभार्थियों को मिला आयुष्मान का उपहार, आयुष्मान कार्ड बनाने में कदौरा विकासखण्ड सबसे आगे- डा. आशीष कुमार झा

जालौन, 3 अप्रैल 2021 : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के लाभार्थियों के आयुष्मान  कार्ड बनाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान में जनपद के  12138 लाभार्थियों के  कार्ड बनाए गए। शासन के निर्देश पर  10 मार्च से 31 मार्च 2021 तक पूरे प्रदेश समेत  जनपद जालौन में भी  विशेष अभियान चलाया गया। 

जनपद में योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी)  डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़े के पहले 10 मार्च से 24 मार्च तक चले अभियान में 15 दिनों में जनपद जालौन में कुल 8766 लाभार्थियों के कार्ड बनाये गए थे, जिसे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 07 दिनों के लिए विस्तारित  कर दिया गया था । इसके बाद इस विशेष अभियान  के दौरान कुल 12138 लाभार्थी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।  

डॉ. आशीष ने बताया कि कुल बनाए गए आयुष्मान कार्ड का 35 प्रतिशत से भी अधिक केवल कदौरा विकासखंड में चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक के कुशल निर्देशन में एवं बीसीपीएम गोविंद सभी संगिनी व आशा कार्यकर्ता  के सहयोग से बनाये गए। उसके बाद क्रमशः डकोर, कुठौंद एवं रामपुरा में सबसे अधिक कार्ड बने। उन्होंने बताया कि कदौरा ब्लाक में 35.7 प्रतिशत, डकोर ब्लाक में  15 प्रतिशत, महेवा ब्लाक में 3.6 प्रतिशत, माधौगढ़: 6.1 प्रतिशत, कुठौंद ब्लाक में 12.7 प्रतिशत, रामपुरा ब्लाक में 11.2 प्रतिशत, जालौन ब्लाक में 5 प्रतिशत, कोंच ब्लाक में 3.7 प्रतिशत, नदीगांव ब्लाक में 6.8 प्रतिशत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। 

डॉ आशीष ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड जनपद के शत प्रतिशत लाभार्थी परिवारों तक पहुंचाने का लक्ष्य  है। कुल 1,05,042 लाभार्थी परिवारों में से 42,537 परिवारों में कम से कम एक कार्ड पहुंचा दिया गया है। कुल 40.50 प्रतिशत लाभार्थी परिवारों का आयुष्मान कार्ड जारी किया जा चुका है। शेष परिवारों तक कार्ड पहुंचाने का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा।

31 मार्च तक कुल 22 फीसद  लाभार्थी (1,14,192) को जनपद में आयुष्मान  कार्ड उपलब्ध करवाया जा चुका है जिसमें  ग्रामीण क्षेत्रों में 69191 व् शहरी क्षेत्रों में 45001 व्यक्तियों का कार्ड जारी किया जा चुका है।

जनपद में आयुष्मान योजना की स्थिति

कुल लाभार्थी परिवार: 105042

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी : 103682

मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थी: 1360

कुल अनुमानित लाभार्थी जिनका कार्ड बनाया जाना है: 5,25,210

अब तक जारी किये गए कार्ड: 114192 (प्रतिशत: 22)

कुल लाभार्थी परिवारों में पहुंचाए गए कार्ड: 42537 (प्रतिशत:40.50)

जनपद के कुल लाभार्थी मरीज़ों का पंजीकृत अस्पतालों में उपचार: 7698 (राशि: 6.98 करोड़ रुपये)

पंजीकृत अस्पतालों द्वारा किये गए क्लेम: 7347 (राशि 6.32 करोड़ रुपये)

क्लेम का भुगतान: 6673 (राशि-5.26 करोड़ रुपये)

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS