उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों व कोचिंग सेंटर बंद

उत्तर प्रदेश में कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए।  कोचिंग सेंटर भी बंद रहें।   इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं और आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक व अन्य स्टाफ आ सकते हैं: मुख्यमंत्री योगी  निराश्रित गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।   भूसा बैंकों में भूसे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

उत्तर प्रदेश में कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए। 

कोचिंग सेंटर भी बंद रहें। 

इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं और आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक व अन्य स्टाफ आ सकते हैं: मुख्यमंत्री योगी

निराश्रित गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। 

भूसा बैंकों में भूसे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। 

गो-वंश के चारे की कोई कमी न रहे। इसके लिए आमजन से भी सहयोग प्राप्त करें: मुख्यमंत्री योगी

सभी कार्यालयों/औद्योगिक इकाइयों में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन व कोविड हेल्प डेस्क की सक्रियता सुनिश्चित की जाए। 

मतदानकर्मियों, पुलिसकर्मियों और चिकित्साकर्मियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए: मुख्यमंत्री योगी

आने वाले दिन हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होंगे। हमें इनका सफलतापूर्वक सामना करना है।

कोविड-19 के खिलाफ वर्ष 2020 से जारी इस युद्ध में प्रदेश के सभी जिलों ने कोविड प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।

इस बार भी हम टीम वर्क से इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे: मुख्यमंत्री योगी

प्रदेश के सभी जिलों में HFNC और वेंटिलेटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। 

बदलती परिस्थितियों की लगातार समीक्षा करते हुए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रबंध किए जाएं:मुख्यमंत्री योगी

सभी विभागों के कार्मिकों को आवश्यकतानुसार कोविड प्रबंधन के कार्य से जोड़ें। 

अतिरिक्त मानव संसाधन के लिए भी स्वीकृति दी गई है। NSS, NCC तथा सिविल डिफेंस की सेवाएं भी ली जाएं: मुख्यमंत्री योगी

निगरानी समितियों और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की उपयोगिता बढ़ाई जाए।

पब्लिक एड्रेस सिस्टम का अधिकाधिक प्रयोग किया जाए। 

कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों तथा मास्क न लगाने वाले लोगों पर विधिसम्मत जुर्माना लगाया जाए: मुख्यमंत्री योगी

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS