पूर्व माध्यमिक विद्यालय बजीदा में धूमधाम से मनाया प्रेरणा ज्ञानोत्सव

पूर्व माध्यमिक विद्यालय बजीदा में धूमधाम से मनाया प्रेरणा ज्ञानोत्सव

पूर्व माध्यमिक विद्यालय बजीदा की प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षक संकुल डॉ0 स्वयंप्रभा दुबे ने विद्यालय में प्रेरणा ज्ञानोत्सव व  चौपाल का आयोजन किया । 

सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ0 स्वयंप्रभा दुबे एवं एसआरजी लोकेश बृजपाल,एआरपी शत्रुघन राजपूत, एआरपी देवेंद्र कुमार सविता एवं शत्रुघ्न राजपूत ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत व अन्य प्रेरणादायी  कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

प्राथमिक विद्यालय बजीदा के दस बालक व बालिकाओं को प्रेरक बालक व प्रेरक बालिका के प्रशस्ति पत्र  प्रदान कर सम्मानित किया  गया । शिक्षक संकुल  डॉ0 स्वयंप्रभा दुबे , एसआरजी ,एआरपी के द्वारा अभिभावकों के समक्ष सारगर्भित उद्बोधन प्रस्तुत किया गया । 

कार्यक्रम में  सुधा द्विवेदी, विनोद कुमार, रंजना वर्मा, शुभांशी त्रिपाठी यूपीएस करसान की  प्रधानाध्यापिका विमलेश तोमर ,प्राथमिक विद्यालय की  प्रधानाध्यापिका करुणा अग्रवाल, सहायक अध्यापिकाओं में  ज्योति पाठक, डॉ0आसमा परवीन, मंजू गुप्ता, शोभा शांडिल्य आदि उपस्थित रहे। अंत मे आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।

إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS