आज दिनांक 19 मार्च 2021 को दयानंद वैदिक कॉलेज के एम.एड .विभाग के विद्यार्थियों द्वारा लहरिया पुरवा, उरई में चल रहे श्रीराम नेत्रहीन विद्यालय में पर्यवेक्षण किया। इस क्रम में वहां पढ़ रहे नेत्रहीन विद्यार्थियों के शैक्षिक विधाओं का अध्ययन देखा एवं समझा। लिखने पढ़ने की योग्यता को भी समझा। अंध विद्यार्थियों के गणितीय योग्यता एवं उनके संगीत वादन तथा खेल दक्षता को देखकर एम एड विद्यार्थी अति प्रभावित हुए तथा कुछ भावुक भी हुए। श्रीराम नेत्रहीन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री तेजपाल सिंह तथा प्रबंधक श्री दीपक कुमार मेवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के आने पर हम लोगों को ह्रदय से प्रसन्नता होती है। इस अवसर पर प्रबंधक श्री दीपक मेवाल ने ब्रेल लिपि में लिखे रामायण को संगीतमय भाषा में पढ़कर सुनाया तथा प्रधानाध्यापक श्री तेजपाल सिंह, छात्र सूरज यादव ,रानू ,रामहेत ,एवं सूरज अहिरवार ने भजन सुना कर सबका मन हर्षित किया। इस अवसर पर एम एड विभाग प्रभारी सुरेंद्र यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि यदि हम किसी के दुख का कारण है तो हमारा जीवन व्यर्थ है और अगर किसी के सुख की वजह हैं तो ही हमारे जीवन का कुछ अर्थ है। उस शिक्षा का कोई मतलब नहीं जो इंसानियत नहीं सिखाती हो तथा आवाहन किया कि हमें समाज के ऐसे लोगों के लिए आगे आना चाहिए।प्राध्यापक उमेश सिंह ने कहा कि जो संघर्ष से होकर गुजरता है वहीं शिखर पर टिकता है। इस अवसर पर नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार एवं बिभिन्न खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया गया। विजिट के इस अवसर पर रामजी समाधिया, विजय राम एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
शुक्रवार, 19 मार्च 2021
Home
JALAUN NEWS
ORAI NEWS
डीवीसी के एम.एड. विद्यार्थियों ने श्रीराम नेत्रहीन विद्यालय का पर्यवेक्षण किया
डीवीसी के एम.एड. विद्यार्थियों ने श्रीराम नेत्रहीन विद्यालय का पर्यवेक्षण किया
Tags
JALAUN NEWS#
ORAI NEWS#
Share This

Journalist Anil Prabhakar
ORAI NEWS
Tags
JALAUN NEWS,
ORAI NEWS
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Top Ad
Author Details
https://upviral24.in/
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें