पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में थाना डकोर पुलिस द्वारा अभियुक्त हल्कुटा पुत्र मट्टी कुशवाहा को अवैध शराब बनाते हुये, 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही ।
आज दिनांक 21.03.2021 को पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में आगामी त्योहार / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत वारण्टी / वांछित अपराधियों , शराब तस्करों व अवैध शराब बनाने के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना डकोर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया के पास से अभियुक्त हल्कुटा पुत्र मट्टी कुशवाहा नि0 ग्राम सिमरिया थाना डकोर को शराब वनाते हुये गिरफ्तार किया तथा मौके पर 200 लीटर लहन को नष्ट किया गया एवं कब्जे से करीब 10 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बारमद किये गये । जिसके सम्बन्ध में थाना डकोर पर अन्तर्गत धारा 60 एक्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण : 1- थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह थाना डकोर 2- उ0नि0 श्री सत्येन्द्र सिंह थाना डकोर 3- का0 राजीव सिंह 4- का0 राकेश कुमार 5 - का0 अजीत सिंह