जर्मनी के दल ने धार जिले में देखा फीडर सेपरेशन कार्य

जर्मनी के दल ने धार जिले में देखा फीडर सेपरेशन कार्य

भोपाल : केएफडब्ल्यू बैंक जर्मनी की सुश्री जोर्डिंस फ्लोदर, श्री राहुल ठाकुर ने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तहत तीन दिनी दौरे के दूसरे दिवस धार जिले के मनावर क्षेत्र का भ्रमण किया। इंदौर से मनावर पहुँचे दल का जोरदार स्वागत सत्कार किया गया। जोर्डिस फ्लोदर ने मनावर में केएफडबल्यू फंड से फीडर सेपरेशन के कार्यों को मौके पर जाकर देखा। मनावर बिजली संभाग जाराबाद के समीप करोदिया फीडर के सेपरेशन (विभक्तिकरण) कार्य का उन्होंने विस्तार से अवलोकन किया।


सुश्री जोर्डिस फ्लोदर व श्री राहुल ठाकुर ने मुख्य अभियंता कार्य श्री एसएल करवाड़िया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एससी वर्मा, धार अधीक्षण यंत्री श्री आशीष आचार्य , कार्यपालन यंत्री श्री केएस तडवाल से जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि फीडर सेपरेशन से ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति सुधार होगा, लॉस घटेगा, कृषि क्षेत्र को शासकीय नियम, व्यवस्था के अनुसार निर्धारित बिजली गुणवत्ता के साथ वितरित की जा सकेगी। करोंदिया फीडर का सेपरेशन कार्य होने से वर्तमान में एक ही फीडर पर मौजूद 9 ट्रांसफार्मरों से बिजली वितरण आगे जाकर 6 ट्रांसफार्मरों से किसानों को सिंचाई के लिए एवं शेष 3 ट्रांसफार्मरों से ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे आपूर्ति सुलभ होगी। घरेलू उपभोक्ताओं को वोल्टेज और अच्छा मिलेगा।



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS