केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं

केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास श्री शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि

"मेरे प्यारे भाइयों-बहनों, किसानों, नौजवानों और मेरे देश के सभी प्रिय नागरिकों,

स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए सिर्फ़ एक तारीख नहीं, बल्कि गर्व-गौरव का पर्व है। यह वह दिन है, जब हमने लाखों बलिदानों के बाद गुलामी की बेड़ियां तोड़ी थीं।

हमारा संकल्प है कि हर गरीब, ग्रामीण और किसानों के घर खुशहाली का दीपक जले, हर खेत लहलहाए, हर बेटी सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे, हर युवा को रोजगार व अवसर मिले, हर दिल में उमंग हो और हमारा भारतवर्ष मजबूत, समृद्ध और आत्मनिर्भर बने।

आज़ादी सिर्फ़ हमारे वीर शहीदों को याद करने का दिन नहीं, बल्कि आगे बढ़कर देश के लिए काम करने का संकल्प लेने का अवसर है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत नई ऊर्जा, नए उत्साह और आत्मविश्वास के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

हम सभी प्रधानमंत्री जी के "स्वदेशी संकल्प" को आत्मसात करें, स्वदेशी से जुड़े और स्वदेशी अपनाने का संकल्प लें।

आइए, हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मंत्र- "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" और "स्वदेशी अपनाओ" को अपना मंत्र बनाकर स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर, अमृतकाल में देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का दृढ़ संकल्प लें।

भारत माता की जय! वंदे मातरम्! जय हिंद!

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS