सीएसजेएम विश्वविद्यालय में सुरक्षित भविष्य के लिए साइबर जागरूकता
कानपुर : "सुरक्षित भविष्य के लिए साइबर जागरूकता" सीएसजेएम विश्वविद्यालय में "आर्टिफिशल इंटेलीजेंस एवम् साइबर सिक्योरिटी: इश्यूज एंड चैलेंजैज़" के अवेयरनेस प्रोग्राम के तृतीय दिवस (समापन दिवस) में कानपुर नगर के डॉक्टर्स, मेडिकल साइंस एवं MCA के छात्रों के लिये साइबर अवेयरनेस एवं साइबर क्राइम से बचाव पर पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार ने दिया व्याख्यान..