खाकी नें निभाया फर्ज...
आरक्षी चौधरी हरेंद्र सिंह नें रक्तदान कर डेंगू पीड़ित बच्चे की बचाई जान
कानपुर कमिश्ननरेट के पुलिस उपायुक्त दक्षिण कार्यालय में तैनात आरक्षी चौधरी हरेंद्र सिंह नें रक्तदान कर डेंगू से पीड़ित 6 वर्षीय बालक की जान बचाई | कानपुर के नरवाल निवासी अरविंद साहू के दो बेटे थे , दिनांक 25/ 8 /2024 को उनके दोनों बेटे डेंगू से पीड़ित हो गए थे, दोनों बच्चों को रॉयल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया | बड़े बेटे की हालत गंभीर होने पर उसको वेंटिलेटर पर रखा गया | हालत नाजुक होने पर डॉक्टर के द्वारा ए (नेगेटिव ) रक्त चढ़ाने की आवश्यकता बताई गयी| जिसके बाद संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने आरक्षी हरेंद्र सिंह से स्थिति को बताया, आरक्षी हरेंद्र कुमार ने तुरंत जाकर मधुलोक ब्लड बैंक में रक्तदान किया | पीड़ित परिवार नें आरक्षी व पुलिस विभाग की भूरि-भूरि प्रशंसा की |