उरई : कोलकाता कांड के खिलाफ राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी
राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में जमकर किया गया विरोध प्रदर्शन |
उरई, जनपद जालौन, उत्तर प्रदेश : राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में डॉक्टरों का आंदोलन जारी रहा चिकित्सकों ने आंदोलन में अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के बाहर बैठकर नारेबाजी की
चिकित्सकों ने अपनी सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन से मांग की
चिकित्सकों ने समाज के लोगों को जागरूक होने के लिए कहा यह बहन बेटियां आपके ही घर की हैं और हमारे घर की हैं इनके साथ दरिंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए
कोलकाता कांड को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के डॉक्टरों एवं समस्त पैरामेडिकल स्टाफ व नर्सिंग स्टाफ व मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा कानून बनाने की मांग करते हुए We Want Justice , No Safety No Duty के नारे लगाते हुए अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की और ओपीडी के बाहर बैठकर जमकर धरना प्रदर्शन विरोध किया |
विरोध प्रदर्शन में समस्त डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, व नर्सिंग स्टाफ एवं समस्त राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्रा उपलब्ध रहे |