बिजनौर पुलिस द्वारा पत्नी के हत्यारोपी अभियुक्त (पति) को किया गिरफ्तार

थाना बिजनौर पुलिस टीम द्वारा अपनी पत्नी के हत्यारोपी अभियुक्त (पति) को 24 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार   उत्तर प्रदेश, पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ :  कार्यवाही विवरण-थाना बिजनौर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 82/24 धारा 302 भादवि में नामजद अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र स्व0 मुल्हे उम्र करीब 46 वर्ष निवासी ग्राम सादुल्ला खेड़ा मजरा चन्द्रावल थाना बिजनौर जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 26.03.2024 को थाना बिजनौर पर वादी श्री पवन कुमार पुत्र स्व. केशन लाल निवासी मोहल्ला कटरा कस्बा व थाना बिजनौर लखनऊ द्वारा अपनी बहन चन्द्रावती उम्र करीब 35 वर्ष की दिनांक- 25/26.03.2024 की रात्रि में उसके पति सुरेश पुत्र स्व0 मुल्हे उम्र करीब 46 वर्ष निवासी- ग्राम सादुल्ला खेड़ा मजरा चन्द्रावल थाना बिजनौर जनपद लखनऊ द्वारा मारपीट कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी । जिसके आधार पर थाना बिजनौर पर तत्काल मु0अ0सं0 82/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया । घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलि उपायुक्त दक्षिणी महोदय द्वारा कुल 03 टीमों का गठन किया गया। इन टीमों द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयासोपरान्त अभियुक्त सुरेश कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त का नाम, पता व व्यवसाय-  01-सुरेश पुत्र स्व0 मुल्हे उम्र करीब 46 वर्ष निवासी ग्राम सादुल्ला खेड़ा मजरा चन्द्रावल थाना बिजनौर जनपद लखनऊ, (मजदूरी)  अपराध की प्रकृति- अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या करना ।  अभियोग- मु0अ0सं0-82/24 धारा 302 भादवि थाना बिजनौर लखनऊ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-  1- प्र0नि0 श्री अरविन्द कुमार राणा, थाना बिजनौर लखनऊ  2- अति0 नि0 अजय पाल सिंह थाना बिजनौर लखनऊ  3- उ0नि0 श्री प्रशांत कुमार थाना बिजनौर लखनऊ 4- उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह थाना बिजनौर लखनऊ 5- उ0नि0 श्री सत्यपाल सिंह थाना बिजनौर लखनऊ 6- हे0का0 जितेन्द्र सिंह चन्देल थाना बिजनौर लखनऊ 7- हे0का0 अरुण कुमार सिंह थाना बिजनौर लखनऊ 8- हे0का0 पन्ने लाल थाना बिजनौर लखनऊ 9- का0 अनिल कुमार थाना बिजनौर लखनऊ

थाना बिजनौर पुलिस टीम द्वारा अपनी पत्नी के हत्यारोपी अभियुक्त (पति) को 24 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश, पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ :  कार्यवाही विवरण-थाना बिजनौर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 82/24 धारा 302 भादवि में नामजद अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र स्व0 मुल्हे उम्र करीब 46 वर्ष निवासी ग्राम सादुल्ला खेड़ा मजरा चन्द्रावल थाना बिजनौर जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 26.03.2024 को थाना बिजनौर पर वादी श्री पवन कुमार पुत्र स्व. केशन लाल निवासी मोहल्ला कटरा कस्बा व थाना बिजनौर लखनऊ द्वारा अपनी बहन चन्द्रावती उम्र करीब 35 वर्ष की दिनांक- 25/26.03.2024 की रात्रि में उसके पति सुरेश पुत्र स्व0 मुल्हे उम्र करीब 46 वर्ष निवासी- ग्राम सादुल्ला खेड़ा मजरा चन्द्रावल थाना बिजनौर जनपद लखनऊ द्वारा मारपीट कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी । जिसके आधार पर थाना बिजनौर पर तत्काल मु0अ0सं0 82/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया । घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलि उपायुक्त दक्षिणी महोदय द्वारा कुल 03 टीमों का गठन किया गया। इन टीमों द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयासोपरान्त अभियुक्त सुरेश कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का नाम, पता व व्यवसाय-

01-सुरेश पुत्र स्व0 मुल्हे उम्र करीब 46 वर्ष निवासी ग्राम सादुल्ला खेड़ा मजरा चन्द्रावल थाना बिजनौर जनपद लखनऊ, (मजदूरी)

अपराध की प्रकृति- अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या करना ।

अभियोग- मु0अ0सं0-82/24 धारा 302 भादवि थाना बिजनौर लखनऊ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1- प्र0नि0 श्री अरविन्द कुमार राणा, थाना बिजनौर लखनऊ

2- अति0 नि0 अजय पाल सिंह थाना बिजनौर लखनऊ

3- उ0नि0 श्री प्रशांत कुमार थाना बिजनौर लखनऊ 4- उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह थाना बिजनौर लखनऊ 5- उ0नि0 श्री सत्यपाल सिंह थाना बिजनौर लखनऊ 6- हे0का0 जितेन्द्र सिंह चन्देल थाना बिजनौर लखनऊ 7- हे0का0 अरुण कुमार सिंह थाना बिजनौर लखनऊ 8- हे0का0 पन्ने लाल थाना बिजनौर लखनऊ 9- का0 अनिल कुमार थाना बिजनौर लखनऊ

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS