जालौन : थाना कदौरा पुलिस द्वारा 6 शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

SOG/सर्विलांस एवं थाना कदौरा पुलिस की टीम द्वारा टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुये अन्तर्जनपदीय 06 शातिर अभि0गण को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल,अवैध असलाह जिंदा व खोखा कारतूस तथा चोरी की सोने की चेन,अगूंठी ,176000/–रु0 बरामद।  जालौन : दिनांक - 31.12.2023 : एसओजी/सर्विलांस एवं थाना कदौरा पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुये अन्तर्जनपदीय 06 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल, अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस तथा चोरी की सोने की चेन, अगूंठी, 176000/- नगदी सहित गिरफ़्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।  जनपद में विगत दिनों से चलती बस में बैग / आभूषण आदि चोरी की घटनाएँ प्रकाश में आ रही थी। जिसके खुलासे तथा अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा टीम का गठन किया गया था । उक्त संबंध में कई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखविर मामूर किए गए थे। इसी क्रम में आज दिनांक 31/12/23 को मुखविर की सूचना पर पर एसओजी व थाना कदौरा की सयुंक्त टीम द्वारा ग्राम बागी के पास सूनसान बगिया में चोरी की योजना बनाते हुए कुछ बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गई तो ख़ुद को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फ़ायरिंग की गई।जिसमें टीम बाल बाल बची । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवावी फ़ायरिंग की गई जिसमे एक अंतर्जनपदीय अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए। अभियुक्तों के पास से अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस चोरी के सोने की चैन, अगूंठी ब नगद क़रीब 176000/- हज़ार रुपए आदि सामान बरामद हुए। घायल अभियुक्तों नरेंद्र उर्फ पिंटू यादव को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया, अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया की वे जनपद जालौन ब उसके आस पास के जिलों में चलती ट्रेन, बस आदि में आसपास टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।  उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।  पुलिस पूछतांछ में अभियुक्तों द्वारा जनपद जालौन व आस पास के कई जनपद में कई जगह चोरी की घटना क़ारित करना बताया गया जिसकी संबंध में जानकारी की जा रही हैं ।  बरामदगी -  1- एक अदद सोने की चैन  2- एक अदद सोने की अगूंठी  3- 176000 /- रुपए नगद  4 - 05 अदद तमंचा 315 बोर ब 06 अदद जिंदा 1 अदद मिस करतू 5- 3 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
SOG/सर्विलांस एवं थाना कदौरा पुलिस की टीम द्वारा टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुये अन्तर्जनपदीय 06 शातिर अभि0गण को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल,अवैध असलाह जिंदा व खोखा कारतूस तथा चोरी की सोने की चेन,अगूंठी ,176000/–रु0 बरामद।  जालौन : दिनांक - 31.12.2023 : एसओजी/सर्विलांस एवं थाना कदौरा पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुये अन्तर्जनपदीय 06 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल, अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस तथा चोरी की सोने की चेन, अगूंठी, 176000/- नगदी सहित गिरफ़्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।  जनपद में विगत दिनों से चलती बस में बैग / आभूषण आदि चोरी की घटनाएँ प्रकाश में आ रही थी। जिसके खुलासे तथा अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा टीम का गठन किया गया था । उक्त संबंध में कई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखविर मामूर किए गए थे। इसी क्रम में आज दिनांक 31/12/23 को मुखविर की सूचना पर पर एसओजी व थाना कदौरा की सयुंक्त टीम द्वारा ग्राम बागी के पास सूनसान बगिया में चोरी की योजना बनाते हुए कुछ बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गई तो ख़ुद को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फ़ायरिंग की गई।जिसमें टीम बाल बाल बची । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवावी फ़ायरिंग की गई जिसमे एक अंतर्जनपदीय अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए। अभियुक्तों के पास से अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस चोरी के सोने की चैन, अगूंठी ब नगद क़रीब 176000/- हज़ार रुपए आदि सामान बरामद हुए। घायल अभियुक्तों नरेंद्र उर्फ पिंटू यादव को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया, अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया की वे जनपद जालौन ब उसके आस पास के जिलों में चलती ट्रेन, बस आदि में आसपास टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।  उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।  पुलिस पूछतांछ में अभियुक्तों द्वारा जनपद जालौन व आस पास के कई जनपद में कई जगह चोरी की घटना क़ारित करना बताया गया जिसकी संबंध में जानकारी की जा रही हैं ।  बरामदगी -  1- एक अदद सोने की चैन  2- एक अदद सोने की अगूंठी  3- 176000 /- रुपए नगद  4 - 05 अदद तमंचा 315 बोर ब 06 अदद जिंदा 1 अदद मिस करतू 5- 3 अदद खोखा कारतूस 315 बोर

SOG/सर्विलांस एवं थाना कदौरा पुलिस की टीम द्वारा टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुये अन्तर्जनपदीय 06 शातिर अभि0गण को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल,अवैध असलाह जिंदा व खोखा कारतूस तथा चोरी की सोने की चेन,अगूंठी ,176000/–रु0 बरामद।

जालौन : दिनांक - 31.12.2023 : एसओजी/सर्विलांस एवं थाना कदौरा पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुये अन्तर्जनपदीय 06 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल, अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस तथा चोरी की सोने की चेन, अगूंठी, 176000/- नगदी सहित गिरफ़्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

जनपद में विगत दिनों से चलती बस में बैग / आभूषण आदि चोरी की घटनाएँ प्रकाश में आ रही थी। जिसके खुलासे तथा अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा टीम का गठन किया गया था । उक्त संबंध में कई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखविर मामूर किए गए थे। इसी क्रम में आज दिनांक 31/12/23 को मुखविर की सूचना पर पर एसओजी व थाना कदौरा की सयुंक्त टीम द्वारा ग्राम बागी के पास सूनसान बगिया में चोरी की योजना बनाते हुए कुछ बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गई तो ख़ुद को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फ़ायरिंग की गई।जिसमें टीम बाल बाल बची । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवावी फ़ायरिंग की गई जिसमे एक अंतर्जनपदीय अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए। अभियुक्तों के पास से अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस चोरी के सोने की चैन, अगूंठी ब नगद क़रीब 176000/- हज़ार रुपए आदि सामान बरामद हुए। घायल अभियुक्तों नरेंद्र उर्फ पिंटू यादव को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया, अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया की वे जनपद जालौन ब उसके आस पास के जिलों में चलती ट्रेन, बस आदि में आसपास टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।

उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस पूछतांछ में अभियुक्तों द्वारा जनपद जालौन व आस पास के कई जनपद में कई जगह चोरी की घटना क़ारित करना बताया गया जिसकी संबंध में जानकारी की जा रही हैं ।

बरामदगी -

1- एक अदद सोने की चैन

2- एक अदद सोने की अगूंठी

3- 176000 /- रुपए नगद

4 - 05 अदद तमंचा 315 बोर ब 06 अदद जिंदा 1 अदद मिस करतू 5- 3 अदद खोखा कारतूस 315 बोर

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS