उरई : डीवीसी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का दूसरा दिन
दयानन्द वैदिक कॉलेज, उरई में 21 से 23 नवंबर 2023 तक चलने वाली बुन्देलखंड विश्वविद्यालय अन्तर्महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 के आज दूसरे दिन पुरुष एवं महिला वर्ग में जैवलिन थ्रो, हैमर थ्रो, 10 किलोमीटर, 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर दौड़ और 10 एवं 20 किलोमीटर वॉक जैसी कई प्रतिभागिताओं का आयोजन हुआ।
10 किलोमीटर फाइनल दौड़ महिला वर्ग में प्रथम स्थान छाया ठाकुर एसवीएन झांसी, द्वितीय स्थान पूनम एसडीसीएम ललितपुर एवं तृतीय स्थान रिया देवी डीवीसी उरई ने प्राप्त किया।
जैवलिन थ्रो पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कन्हैया सोनी कालपी कॉलेज, द्वितीय स्थान ऋषभराज सिंह एनएमवी ललितपुर एवं तृतीय स्थान किशन कुमार एमएमवी अतर्रा कॉलेज ने प्राप्त किया।
100 मी. फाइनल दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सचिन कुमार, द्वितीय स्थान विजय श्रीवास एमएस कॉलेज झांसी एवं तृतीय स्थान अमित कुमार डीवीसी उरई ने प्राप्त किया।
हैमर थ्रो पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान किशन कुमार एनएमवी अतर्रा, द्वितीय स्थान प्रिंस शुक्ला एनएमवी ललितपुर एवं तृतीय स्थान करण सक्सेना जीडीसी जालौन ने प्राप्त किया।
हैमर थ्रो महिला वर्ग में प्रथम स्थान रोशनी पीजी कॉलेज अतर्रा, द्वितीय स्थान अनुप्रिया डीवीसी उरई एवं तृतीय स्थान मणिकान्ति एमडीसी बांदा ने प्राप्त किया।
1500 मीटर फाइनल दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान यशस्वी कुमार बीकेडी झांसी, द्वितीय स्थान विनोद निरंजन एनएमवी ललितपुर एवं तृतीय स्थान प्रहलाद राम जीएनसी उरई ने प्राप्त किया।
1500 मी फाइनल दौड़ महिला वर्ग में प्रथम स्थान निशा पीजी कॉलेज हमीरपुर, द्वितीय स्थान रानी साहू एनएमवी ललितपुर एवं तृतीय स्थान रोशनी बीकेडी झांसी ने प्राप्त किया।
400 मीटर फाइनल दौड़ महिला वर्ग में प्रथम स्थान शोभा बीयू केंपस झांसी, द्वितीय स्थान राखी पाल एमडी मऊरानीपुर एवं तृतीय स्थान ऊषा देवी पहलवान कॉलेज ललितपुर ने प्राप्त किया।
20 किलोमीटर वॉक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सत्यम पाल डीवीसी उरई ने प्राप्त किया।
10 किलोमीटर वॉक महिला वर्ग में प्रथम स्थान सपना एनएमवी ललितपुर, द्वितीय स्थान दीक्षा एनएमवी ललितपुर ने प्राप्त किया।