कानपुर : तस्करी से बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद

कानपुर : तस्करी से बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद 

-बिहार में शराब पर प्रतिबंध होने से चोरी छिपे होती है बिक्री 

-सोनीपत हरियाणा से ट्रक में लादकर ले जाई जा रही थी 

-चावल की बिल्‍्टी बनवाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश 

-बाजार में शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपये के आसपास 

-सेंट्रल जोन के थाना नवाबगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता 

कानपुर: बिहार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध होने की आड़ में चोरी छिपे बिक्री करने के लिये तस्करी करके ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है। सोनीपत हरियाणा से लेकर बिहार ले जाई जा रही शराब को सेंट्रल जोन के थाना नवाबगंज पुलिस ने बरामद किया है। बरामद माल की कीमत करीब 35 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। पुलिस पकड़े गये माल और अभियुक्त के खिलाफ विधिक कारवाई कर रही है। 

घटनाक्रम के मुताबिक आज दिनांक 17 सितंबर 2023 को सुबह करीब 4:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक नंबर CG 08AW 0741 से अवैद्य माल दूसरे राज्य को भेजा जा रहा है। इस सूचना पर थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा ट्रक को रोककर पूछताछ की गई तो ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वो चावल लेकर सोनीपत (हरियाणा) से पटना (बिहार) जा रहा है और प्रपत्रों के मांगे जाने पर चावल के परिवहन की बिल्टी प्रस्तुत की। जब ट्रक में माल का परीक्षण किया गया तो ट्रक शराब की पेटियों से भरा था। पेटियों की गिनती की गई तो 412 पेटियां शराब पाई गई (70पेटी 840 फुल बोतल, हाफ की 200 पेटी कुल 4800 बोतल, क्वार्टर की पेटी 142 कुल 6810 क्वार्टर बोतल) जिसका ट्रक ड्राइवर के पास कोई भी वैद्य परिवहन प्रपत्र उपलब्ध नहीं था। बाजार में शराब की कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है। 

बाद में ड्राइवर ने स्वीकार किया कि बिहार में शराब की बिक्री अवैद्य है इसलिए इसकी चोरी छिपे सप्लाई की जाती है। इस क्रम में थाना नवाबगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 172/23 अंतर्गत धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम तथा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर लिया गया है। ड्राइवर समरथ पुत्र पुन्नू शाक्यवार निवासी ग्राम धुरट थाना कोटरा उरई जालौन उम्र 25 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। पुलिस द्वारा आबकारी विभाग एवं जीएसटी विभाग को भी कार्यवाही के लिये सूचित किया गया है। 


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में- प्रणनि0 रोहित कुमार तिवारी, उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार, उ0नि0 संदीप सिंह, उ0नि0 कुलदीप यादव, उ0नि0 अजय प्रताप सिंह, का0 विजय राज शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS