आयुष्मान योजना से जुड़ने के लिए आवेदन करने वाले अस्पतालों का हुआ निरीक्षण

आयुष्मान योजना से जुड़ने के लिए आवेदन करने वाले अस्पतालों का हुआ निरीक्षण  प्राइवेट अस्पताल को आयुष्मान योजना में जोड़ने के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक के नेतृत्व में किया गया निरीक्षण  जालौन, 7 जून 2023। आयुष्मान कार्ड धारकों को पांच लाख रुपये की निशुल्क उपचार की सुविधा निजी चिकित्सालय में दिलाने के लिए निजी अस्पतालों को तेजी से आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जा रहा है। जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अध्यक्षता में गठित आयुष्मान भारत डिस्ट्रिक्ट एंपानेलमेंट कमेटी ने उरई स्थित निजी चिकित्सालयों का निरीक्षण किया गया। टीम ने तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को परखा।    जिला स्तरीय एंपानेलमेंट कमेटी में जिलाधिकारी के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी, आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम गठित है। निजी चिकित्सालयों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जिला स्तरीय गठित टीम अस्पताल का निरीक्षण करती है। निर्धारित मानदंडों पर खरा उतरने के बाद बाद योजना में शामिल करने की स्वीकृति दी जाती है।     आयुष्मान योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि वर्तमान में जनपद के 11 राजकीय एवं सात निजी चिकित्सालय योजना के अंतर्गत पंजीकृत है। जहां जनपद समेत प्रदेश का कोई भी कार्डधारक लाभार्थी अपना उपचार करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नेत्रा आई केयर, प्रगति हॉस्पिटल, उरई, केयर पॉली क्लिनिक, जालौन, गौरव नेत्रालय, जालौन, श्रीकृष्णा ईएनटी क्लीनिक ने योजना से जुड़ने के आवेदन किया है।    आवेदन के बाद अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोतीलाल यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद भूषण और आयुष्मान योजना के डीपीसी डॉ. आशीष कुमार झा ने नेत्रा आई केयर, प्रगति हॉस्पिटल और श्री कृष्ण ईएनटी क्लिनिक का निरीक्षण किया। टीम ने बताया कि जल्द दो अन्य दो अस्पतालों का भी निरीक्षण कर लिया जाएगा।          समिति की रिपोर्ट के बाद किया जाता है पंजीकरण    मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा ने बताया की जनपद के सभी निजी चिकित्सालय जो आयुष्मान योजना से जुड़ने के लिए इच्छुक हैं। उनके ऑनलाइन आवेदन  मिलने के बाद जिला स्तरीय पंजीकरण समिति द्वारा निरीक्षण करके उनकी पात्रता जांच की जाती है। सभी दस्तावेज सही मिलने पर 15 दिनों में अस्पताल को योजना से जोड़ने केs लिए जिले से संस्तुति कर दी जाती है। इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा योजना से जोड़ दिया जाता है। एक बार जुड़ने के बाद कार्डधारक लाभार्थी अपना उपचार करा सकेंगे।         योजना में अब तक पंजीकृत जनपद के अस्पताल की सूची    राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोंच, कालपी कदौरा, रामपुरा, माधौगढ़, नदीगांव और जालौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद एवं सात निजी चिकित्सालय उरई स्थित कान्हा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नेत्र ज्योति हॉस्पिटल, सिद्धिविनायक हॉस्पिटल, स्वास्तिक नर्सिंग होम, सिंह हेल्थ केयर और कालपी स्थित किलकारी मेडिकल सेंटर, नारायण नेत्रालय।

आयुष्मान योजना से जुड़ने के लिए आवेदन करने वाले अस्पतालों का हुआ निरीक्षण

प्राइवेट अस्पताल को आयुष्मान योजना में जोड़ने के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक के नेतृत्व में किया गया निरीक्षण

जालौन, 7 जून 2023। आयुष्मान कार्ड धारकों को पांच लाख रुपये की निशुल्क उपचार की सुविधा निजी चिकित्सालय में दिलाने के लिए निजी अस्पतालों को तेजी से आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जा रहा है। जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अध्यक्षता में गठित आयुष्मान भारत डिस्ट्रिक्ट एंपानेलमेंट कमेटी ने उरई स्थित निजी चिकित्सालयों का निरीक्षण किया गया। टीम ने तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को परखा।


जिला स्तरीय एंपानेलमेंट कमेटी में जिलाधिकारी के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी, आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम गठित है। निजी चिकित्सालयों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जिला स्तरीय गठित टीम अस्पताल का निरीक्षण करती है। निर्धारित मानदंडों पर खरा उतरने के बाद बाद योजना में शामिल करने की स्वीकृति दी जाती है। 


आयुष्मान योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि वर्तमान में जनपद के 11 राजकीय एवं सात निजी चिकित्सालय योजना के अंतर्गत पंजीकृत है। जहां जनपद समेत प्रदेश का कोई भी कार्डधारक लाभार्थी अपना उपचार करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नेत्रा आई केयर, प्रगति हॉस्पिटल, उरई, केयर पॉली क्लिनिक, जालौन, गौरव नेत्रालय, जालौन, श्रीकृष्णा ईएनटी क्लीनिक ने योजना से जुड़ने के आवेदन किया है।


आवेदन के बाद अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोतीलाल यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद भूषण और आयुष्मान योजना के डीपीसी डॉ. आशीष कुमार झा ने नेत्रा आई केयर, प्रगति हॉस्पिटल और श्री कृष्ण ईएनटी क्लिनिक का निरीक्षण किया। टीम ने बताया कि जल्द दो अन्य दो अस्पतालों का भी निरीक्षण कर लिया जाएगा। 


 


समिति की रिपोर्ट के बाद किया जाता है पंजीकरण


मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा ने बताया की जनपद के सभी निजी चिकित्सालय जो आयुष्मान योजना से जुड़ने के लिए इच्छुक हैं। उनके ऑनलाइन आवेदन  मिलने के बाद जिला स्तरीय पंजीकरण समिति द्वारा निरीक्षण करके उनकी पात्रता जांच की जाती है। सभी दस्तावेज सही मिलने पर 15 दिनों में अस्पताल को योजना से जोड़ने केs लिए जिले से संस्तुति कर दी जाती है। इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा योजना से जोड़ दिया जाता है। एक बार जुड़ने के बाद कार्डधारक लाभार्थी अपना उपचार करा सकेंगे।


 


योजना में अब तक पंजीकृत जनपद के अस्पताल की सूची


राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोंच, कालपी कदौरा, रामपुरा, माधौगढ़, नदीगांव और जालौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद एवं सात निजी चिकित्सालय उरई स्थित कान्हा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नेत्र ज्योति हॉस्पिटल, सिद्धिविनायक हॉस्पिटल, स्वास्तिक नर्सिंग होम, सिंह हेल्थ केयर और कालपी स्थित किलकारी मेडिकल सेंटर, नारायण नेत्रालय।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS