शराब पीकर पत्नी को लेने ससुराल आए दामाद जी भेजे गए जेल

शराब पीकर पत्नी को लेने ससुराल आए दामाद जी भेजे गए जेल  रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी  रामपुरा, जालौन : शराब पीकर अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल आए दामाद जी ने इतना उपद्रव किया कि उन्हें जेल जाना पड़ा।   रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जायघा में सत्येंद्र पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम कुंअरपुरा थाना रेंढर की ससुराल है । आज मंगलवार को सत्येंद्र अपने साथी परमवीर पुत्र सरमन निवासी कुअंरपुरा थाना रेढर को साथ लेकर अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए शराब के नशे में धुत होकर ससुराल जायघा आए । बताया जाता है कि सत्येंद्र का अपनी पत्नी के प्रति व्यवहार अच्छा ना होने के कारण पत्नी ने अपने पति के साथ ससुराल कुअंरपुरा जाने से इंकार कर दिया परिणाम स्वरूप सत्येंद्र व परमवीर ने शराब के नशे में उपद्रव करना शुरू कर दिया । घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह बैस ने मौके पर पहुंचकर दोनों उपद्रवी शराबियों को गिरफ्तार कर सीआरपीसी की धारा 151, 107, 116 के तहत कार्यवाही करके संबंधित न्यायालय हेतु चालान कर दिया।

शराब पीकर पत्नी को लेने ससुराल आए दामाद जी भेजे गए जेल

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

रामपुरा, जालौन : शराब पीकर अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल आए दामाद जी ने इतना उपद्रव किया कि उन्हें जेल जाना पड़ा।

 रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जायघा में सत्येंद्र पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम कुंअरपुरा थाना रेंढर की ससुराल है । आज मंगलवार को सत्येंद्र अपने साथी परमवीर पुत्र सरमन निवासी कुअंरपुरा थाना रेढर को साथ लेकर अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए शराब के नशे में धुत होकर ससुराल जायघा आए । बताया जाता है कि सत्येंद्र का अपनी पत्नी के प्रति व्यवहार अच्छा ना होने के कारण पत्नी ने अपने पति के साथ ससुराल कुअंरपुरा जाने से इंकार कर दिया परिणाम स्वरूप सत्येंद्र व परमवीर ने शराब के नशे में उपद्रव करना शुरू कर दिया । घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह बैस ने मौके पर पहुंचकर दोनों उपद्रवी शराबियों को गिरफ्तार कर सीआरपीसी की धारा 151, 107, 116 के तहत कार्यवाही करके संबंधित न्यायालय हेतु चालान कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS